• img-fluid

    उद्योग जगत ने बजट को विकासोन्मुख, संतुलित और प्रगतिशील बताया

  • February 02, 2023

    नई दिल्ली (New Delhi)। उद्योग जगत ने वित्त वर्ष 2023-24 (financial year 2023-24) के केंद्रीय बजट (Union Budget) को विकासोन्मुख, संतुलित और प्रगतिशील करार दिया है। भारतीय उद्योग और वाणिज्य महासंघ (फिक्की) (Federation of Indian Industry and Commerce (FICCI)) ने अपनी प्रतिक्रिया में केंद्रीय बजट को संतुलित और प्रगतिशील बताते हुए इसका स्वागत किया।


    फिक्की के अध्यक्ष सुभ्रकांत पांडा ने बुधवार को एक बयान में कहा कि बजट में समावेशी विकास को प्राथमिकता दी गई है। अब भारत विश्व में पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। यह बजट न केवल देश के लोगों के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि भारत को विश्व का विकास वाहक बनाने की दिशा में आगे ले जाएगा।

    भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के अध्यक्ष संजीव बजाज ने बजट को विकासोन्मुख बताया है। बजाज ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि सरकारी पूंजी व्यय पर शत-प्रतिशत वृद्धि से रोजगार का सृजन होगा। केंद्रीय बजट में कृषि क्षेत्र, स्वच्छ ऊर्जा और आयकर श्रेणियों को तर्कसंगत बनाये जाने पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ध्यान केंद्रित किया है।

    इसके साथ ही भारतीय वाणिज्य एंव उद्योग मंडल (एसोचेम) के अध्यक्ष सुमंत सिन्हा ने केंद्रीय बजट का स्वागत किया है। सिन्हा ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि इस बार के केंद्रीय बजट में की गई घोषणा व्यापार की सुगमता में सुधार लाएगी। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    परस्पर समन्वय और समय प्रबंधन से बदलकर दिखाएँ जनता की जिंदगी: मुख्यमंत्री

    Thu Feb 2 , 2023
    भोपाल (Bhopal)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि विकास यात्रा (Journey of development), जन-कल्याण का महायज्ञ बने, इस उद्देश्य से जिलों में प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा यात्रा की आवश्यक तैयारियाँ पूरी की जाएँ। विकास यात्रा के समय दिव्यांग कल्याण, नामांतरण और अन्य कार्यों के साथ ही विद्यार्थियों को जाति प्रमाण-पत्र […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved