img-fluid

नेमावर रोड पर भीषण सडक़ हादसा, काम से लौट रहे दो बाइक सवारों पर ट्रक चढ़ा, मौत

February 01, 2023

इन्दौर।  काम से घर लौट रहे दो बाइक सवारों (bike riders) को नेमावर (nemavar) रोड पर एक ट्रक (truckers) ने रौंद दिया। घटना में दोनों घायल हो गए। दोनों ही युवक इंदौर के समीप ग्रामीण क्षेत्रों (rural areas) के रहने वाले हैं।
22 वर्षीय संजय पिता नानू निवासी सनावदिया और 19 साल के करण पिता संतोष निवासी देवगुराडिय़ा के शवों को पोस्टमार्टम (post mortem) के लिए एमवाय अस्पताल (my hospital) की मच्र्युरी में रखा गया है। दोनों ही मजदूरी करते थे। काम खत्म कर बाइक से घर लौटते समय नेमावर रोड पर एक बेकाबू ट्रक ने दोनों को चपेट में ले लिया। दोनों पर ट्रक का पहिया चढ़ गया था। यह बात बताई जा रही है कि पहले संजय ने फिर नानू ने दम तोड़ दिया। पुलिस टक्कर मारने वाले ट्रक सवार पर कार्रवाई करने की बात कह रही है।


हादसे में घायल शख्स की मौत
40 वर्षीय चंद्रशेखर निवासी नंदानगर को घायल अवस्था में एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि तीन दिन पहले देवास नाका क्षेत्र में चंद्रशेखर बाइक पर सवार होकर जा रहा था, तभी किसी वाहन ने उसे चपेट में ले लिया था। तब से इलाज के लिए वह अस्पताल में भर्ती था।


नई कार पेड़ में घुसी, दो की हालत नाजुक
धार रोड पर एक नई क्रेयटा कार पेड़ से जा टकराई, जिसमें चार युवक घायल हुए हैं। दो की हालत नाजुक बनी हुई है। राहगीरों के अनुसार चारों युवकों का इलाज बांबे अस्पताल में जारी है। घायलों के नाम जैद, अरबाज, अदनान और सोहेल सभी निवासी ग्रीन पार्क और सिरपुर बांक है। बताया जा रहा है कि जैद की बहन की दो दिन पहले शादी थी। बहन को विदा करने के बाद दूसरे दिन चारों माचल तरफ चाय पीने के लिए गए थे। उनकी कार के सामने एकाएक कोई आया तो कार को काबू में करने के लिए कार का हैंड ब्रेक लगा दिया, जिसके चलते कार अनियंत्रित हो गई और एक के बाद एक पलटी खाते हुए पेड़ से जा टकराई। संभवत: एयरबैलून खुलने के चलते युवकों की जान बच गई।

Share:

मेघदूत पार्क टेंडर घोटाला: किस्मतवाला रहा ठेकेदार, पहले भी जेल जाने से बचा और अब भी

Wed Feb 1 , 2023
इंदौर (Indore)। मेघदूत पार्क के टेंडर घोटाले (meghdoot park tender scam) में फंसे नगर निगम के पूर्व एमआईसी मेंबर व पार्षद सूरज कैरो (MIC member and councilor Suraj Kairo) व दो पूर्व पार्षद सहित 9 मुलजिम कल विशेष अदालत में भ्रष्टाचार के जुर्म में आखिर नप ही गए। उन्हें तीन साल की सजा सुनाई गई, […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved