इन्दौर (Indore)। नगर निगम (municipal Corporation) द्वारा पीपल्याहाना तालाब के समीप नए हॉकर्स (new hawkers) झोन को बनाने का काम लगभग पूरा कर लिया गया है और वहां दुकानदारों के लिए 150 से ज्यादा प्लेटफार्म बनाए गए हैं। कुछ काम रह गया है, जिसे पूरा कराया जा रहा है। आने वाले दिनों में मार्केट विभाग की मदद से वहां सडक़ किनारे लगने वाले हाट बाजार के दुकानदारों को ओटले आवंटित किए जाएंगे।
सडक़ किनारे यातायात का कबाड़ा कर व्यापार करने वालों के खिलाफ नगर निगम द्वारा पूर्व में भी मुहिम चलाई गई थी और इसके चलते पीपल्याहाना, वल्र्ड कप चौराहा और सर्विस रोड के आसपास के हिस्सों में लगी दुकानें हटाने की कार्रवाई की गई थी। दूसरी ओर बंगाली चौराहा और होलकर प्रतिमा के आसपास से भी कई दुकादनारों को हटाकर उन्हें पीपल्याहाना और बंगाली ब्रिज के बोगदों में जगह दी गई है। नगर निगम ने पिछले दिनों पीपल्याहाना तालाब के समीप हॉकर्स झोन बनाने का काम शुरू किया था, जो लगभग पूरा होने की स्थिति में है।
झोनल अधिकारी वैभव देवलासे के मुताबिक वहां 150 से ज्यादा प्लेटफार्म बनाए गए हैं और आसपास के हिस्सों में कुछ काम शेष है, जो इसी माह पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद मार्केट विभाग द्वारा दुकानदारों को ओटले आवंटित करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। वल्र्ड कप चौराहा, पीपल्याहाना सर्विस रोड और उसके आसपास के कई हिस्सों में साप्ताहिक हाट बाजार के कारण सर्विस रोड और अन्य मार्गों का ट्रैफिक व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित होती है। इसी के चलते निगम द्वारा वहां नए हॉकर्स झोन का निर्माण 45 लाख रुपये की लागत से किया जा रहा है। मार्केट विभाग के अधिकारी हाट बाजार में दुकानें लगाने वालों का सर्वे कर उन्हें ओटले आवंटित करने की प्रक्रिया शुरू करने वाले हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved