-25 दिसम्बर को लोकार्पण भी हो गया, जबकि 3 फरवरी को टैंडर खुलेंगे, लोकायुक्त में करेंगे शिकायत
इन्दौर। (Indore News) एक वार्ड में प्रवेश द्वार पर एसीपी शीट लगाने के लिए निगम (Indore Municipal Corporation) ने काम हो जाने के बाद टैंडर जारी किए, जबकि यह काम पिछले साल 25 दिसम्बर के पहले ही हो गया और भाजपा के नेताओं ने प्रवेश द्वार का लोकार्पण भी कर दिया। अब इस मामले में निगम के नेता प्रतिपक्ष लोकायुक्त में शिकायत करने जा रहे हैं कि काम होने के बाद निगम द्वारा टैंडर निकाले जा रहे हैं। वहीं आरोप लगाया जा रहा है कि नेताओं और अधिकारियों के गठबंधन से इस तरह के काम शहर में हो रहे हैं, जो कानूनी रूप से गलत है।
विधानसभा 1 के वार्ड क्रमांक 9 की कमला नेहरू कालोनी में अटल द्वारा बनाया गया है। पिछले साल इस द्वार पर एल्यूमीनियम की एसीपी शीट लगाई गई थी, जो काम निगम की मद से करवाया गया, लेकिन टैंडर जारी नहीं किए गए। 25 दिसम़्बर को द्वार का लोकार्पण भी किया गया। इस कार्यक्रम में भाजपा (BJP Indore) के नेता कृष्णमुरारी मोघे, सुदर्शन गुप्ता (EX MLA Sudarshan Gupta) एमआईसी सदस्य निरंजन सिंह चौहान (MIC Member Indore) व अश्विन शुक्ल आदि मौजूद थे।
नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे (Chintu Chouksey Indore) ने इस मामले में आरोप लगाया कि इस कार्य की अनुमानित लागत 3.6 लाख रुपए बताई गई है। पूरा काम हो गया है, लेकिन नगर निगम द्वारा 19 जनवरी को इसके टैंडर जारी किए गए जो 3 फरवरी को खोले जाएंगे, जबकि नेताओं और अधिकारियों की मिलीभगत से काम पूरा किया जा चुका है, ऐसे में अब टैंडर जारी करने का क्या औचित्य है। चौकसे ने कहा कि ये घटना बताती है कि निगम में किस तरह से भ्रष्टाचार किया जा रहा है। अब पूरे घोटाले की शिकायत समप्रमाण लोकायुक्त में की जा रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved