img-fluid

Samsung का Galaxy Unpacked इवेंट आज, स्‍मार्टफोन समेत लॉन्‍च होंगे कई फ्लैगशिप डिवाइस

February 01, 2023

नई दिल्ली (New Delhi) । दिग्‍गज टेक कंपनी सैमसंग (Samsung) 1 फरवरी, यानी आज अपना Galaxy Unpacked इवेंट आयोजित करने जा रहा है। इस इवेंट में कंपनी द्वारा अपनी फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। इसके अलावा, इवेंट में हम Samsung की नई लैपटॉप रेंज को भी देखने की उम्मीद कर रहे हैं। Galaxy S23 स्मार्टफोन सीरीज में तीन मॉडल्स होने की संभावना है, जिनकी जानकारियां पिछले कुछ समय से ऑनलाइन लीक हो रही हैं। यदि आप भी सैमसंग के अपकमिंग डिवाइस (upcoming device) को लॉन्च होते देखना चाहते हैं, तो आज होने वाले इस इवेंट की सभी जानकारियां नीचे दी गई हैं।

सैमसंग का गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट आज, 1 फरवरी को सैन फ्रांसिस्को में होने वाला है। इवेंट भारतीय समयानुसार रात 11:30 बजे शुरू होगा। कोविड महामारी के कारण यह तीन वर्षों में पहला इन-पर्सन अनपैक्ड इवेंट होने जा रहा है।


यदि आप भी Samsung के इन प्रोडक्ट्स को लॉन्च होते देखना चाहते हैं, तो आपके लिए ऐसा करने के कई रास्ते हैं। आप इस लॉन्च इवेंट का लाइव स्ट्रीम भारतीय समयानुसार रात 11:30 बजे से Samsung वेबसाइट और कंपनी के सोशल हैंडल्स पर देख सकते हैं। इसके अलावा, आप इस पेज पर आकर लाइव स्ट्रीम को नीचे भी देख सकते हैं।

सैमसंग की आधिकारिक भारतीय वेबसाइट के जरिए आप अपकमिंग S23 सीरीज को प्री-रिजर्व भी कर सकते हैं। इसमें 1,999 रुपये (रिफंडेबल) के साथ आप डिवाइस को प्री-रिसर्व कर सकते हैं। प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को 5,000 रुपये तक के अतिरिक्त बेनिफिट्स भी मिलेंगे।

बता दें कि रिपोर्ट्स का दावा है कि Galaxy S23 सीरीज Snapdragon 8 Gen 2 SoC के स्पेशल वेरिएंट के साथ आएगी। गैलेक्सी एस सीरीज फोन Qualcomm के लेटेस्ट SoC के एक ऑप्टिमाइज्ड वर्जन से लैस होंगे, जिसे ओवरक्लॉक किए गए सीपीयू कोर के साथ पैक किया जा सकता है। 4nm प्रोसेस टेक्नोलॉजी पर आधारित Snapdragon 8 Gen 2 SoC को पिछले साल के अंत में लॉन्च किया गया था। यह वाई-फाई 7 कनेक्टिविटी प्रदान करता है और 200 मेगापिक्सल सैमसंग आईएसओसेल एचपी3 जैसे हाई-एंड इमेज सेंसर को भी सपोर्ट करता है।

Share:

कैमरे से देखे कान में कितना है मैल, निकालने के भी है टूल

Wed Feb 1 , 2023
अक्सर कुछ लोग दिन दिन तक अपने कान साफ करना भूल जाते है जिससे भारी मैल जमा हो जाता है। एसे में कुछ लोग कान में या तो इयर बड या टूथ पिक का इस्तेमाल करते है। एसे में पता नहीं चलता कान में है क्या और क्या पूरा कान साफ हुआ। कई बार डॉक्टर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved