नई दिल्ली (New Delhi) । भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) पर लगे आरोपों (the allegations) की जांच और महासंघ के संचालन के लिए खेल मंत्रालय द्वारा गठित निगरानी समिति में पूर्व राष्ट्रमंडल खेल गोल्ड मेडलिस्ट बबीता फोगाट (gold medalist babita phogat) को शामिल किया गया है। खेल मंत्रालय ने मंगलवार को एक विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी।
खेल मंत्रालय द्वारा गठित समिति डब्ल्यूएफआई और उसके अध्यक्ष के खिलाफ यौन दुराचार, उत्पीड़न, धमकी देना, वित्तीय और प्रशासनिक अनियमितताओं की जांच कर रही है। विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) , बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और रवि दहिया जैसे नामी पहलवानों ने ये आरोप लगाए हैं। बबीता इस समिति की छठी सदस्य हैं। इस समिति में महान मुक्केबाज एम सी मैरी कॉम, पूर्व पहलवान योगेश्वर दत्त, पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी तृप्ति मुरगुंडे, पूर्व साई अधिकारी राधिका श्रीमन और टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना के पूर्व सीईओ राजेश राजगोपालन शामिल है।
मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ”पूर्व पहलवान बबीता फोगाट को खेल मंत्रालय द्वारा गठित समिति में शामिल किया गया है, जो भारतीय कुश्ती महासंघ का दैनंदिनी कामकाज देखेगी।”
गौरतलब है कि विश्व चैंपियनशिप मेडलिस्ट बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट सहित कई सम्मानित पहलवानों ने डब्ल्यूएफआई के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण सहित कई गंभीर आरोप लगाए थे और महासंघ के कामकाज में कुप्रबंधन का दावा भी किया था।
खेल मंत्रालय ने इसके बाद महासंघ का कामकाज संभालने के लिए एक निगरानी समिति का गठन किया था, जिसे इन आरोपों की जांच की जिम्मेदारी भी दी गई थी।
पहलवानों ने इस समिति के गठन से पहले उनसे परामर्श न करने पर सरकार के प्रति नाराजगी व्यक्त की थी, हालांकि सरकार ने फिलहाल इसपर कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved