• img-fluid

    मध्यप्रदेश के सभी 52 जिले कोरोना मुक्त, एक में भी पॉजिटिव केस नहीं

  • January 31, 2023

    भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सभी 52 जिलों में कोरोना (Corona) का ग्राफ शून्य हो गया है. मध्य प्रदेश में अब एक भी पॉजिटिव मरीज नहीं (not a single positive patient) बचे हैं. वहीं अभी तक मध्य प्रदेश में 10 लाख से ज्यादा कोरोना वायरस (Corona virus) के मामले सामने आ चुके हैं. मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग (health Department) के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक एमपी में अब कोरोना का ग्राफ शून्य हो गया है.

    वहीं पिछले 24 घंटे में 638 मरीजों की जांच की गई. इनमें से एक भी सैंपल पॉजिटिव नहीं निकले, वहीं सभी पॉजिटिव मरीज अस्पताल से ठीक होकर घर जा चुके हैं. इस प्रकार मध्य प्रदेश में एक भी पॉजिटिव मरीज नहीं बचा है. हालांकि, एतिहात जरूर बरतने की सलाह दी जा रही है. मध्य प्रदेश के कई सीमावर्ती क्षेत्र दूसरे प्रदेशों से जुड़े हुए हैं, जहां पर कोरोना के सक्रिय मरीज मौजूद हो सकते हैं. इसके चलते स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी अभी भी सतर्कता को लेकर हिदायत दे रहे हैं.


    देश के साथ-साथ मध्य प्रदेश में भी कोरोना की अलग-अलग लहर में काफी लोगों की मौत हुई है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 10,777 लोगों ने कोरोना के दौरान दम तोड़ दिया. जबकि अभी तक 10,54,938 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 10,44,161 मरीज ठीक हो कर घर जा चुके हैं. इस प्रकार मध्य प्रदेश में कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने की दर 98% से अधिक है.

    मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल और व्यवसायिक राजधानी इंदौर कोरोना के मामले में अव्वल रहे हैं. इंदौर में अभी तक 2,12,331 पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं, जबकि 1,470 लोगों की मौत हो चुकी है. इसी तरह भोपाल में 1,75,548 मरीज सामने आ चुके हैं, जबकि 1049 लोगों की मौत हो गई है. इन दोनों जिलों के अलावा शेष सभी जिलों में अभी तक 25,000 से भी कम मरीज सामने आए हैं, जबकि मौत का आंकड़ा भी दूसरे जिलों में कम है.

    Share:

    पूर्व कानून मंत्री शांति भूषण का निधन

    Tue Jan 31 , 2023
    नई दिल्ली: पूर्व कानून मंत्री (former law minister) और वरिष्ठ वकील शांति भूषण (Senior Advocate Shanti Bhushan) का मंगलवार को निधन (death) हो गया. शांति भूषण 97 साल के थे. बता दें कि शांति भूषण ने इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) में राजनारायण केस लड़ा था, जिसके बाद साल 1974 में इंदिरा गांधी को प्रधानमंत्री […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved