• img-fluid

    भाजपा नेता ने अपनी थार से दो दोस्तों को कुचलकर मार डाला

  • January 31, 2023

    मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ (Meerut) के किला परीक्षितगढ़ में भाजपा नेता (BJP leader) ने अपनी थार गाड़ी से कुचलकर स्कूटी पर सवार दो दोस्तों वंश और गौरव (Vansh and Gaurav) की जान ले ली। लहूलुहान हालत में दोनों युवकों को सड़क पर छोड़कर भाजपा नेता अपने साथियों के साथ गाड़ी सहित फरार हो गया। इसके बाद ग्रामीणों ने दोनों के शवों को सड़क पर रखकर हंगामा करने का प्रयास किया। वंश परिवार का इकलौता बेटा था और गौरव का एक छोटा भाई मनु है। ग्रामीणों में भाजपा नेता के खिलाफ गुस्सा है।

    परीक्षितगढ़ के खजूरी गांव निवासी वंश (17) पुत्र सुबोध त्यागी और गौरव (22) पुत्र सुधीर त्यागी स्कूटी पर दोपहर 12 बजे परीक्षितगढ़ जा रहे थे। पड़ोसी के घर कुआं पूजन का कार्यक्रम था। परीक्षितगढ़ स्थित एक फार्म हाउस के पास थार गाड़ी ने स्कूटी सवार दोनों युवकों को टक्कर मार दी। जिसमें दोनों की मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद दोनों युवकों के परिजन ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे।


    ग्रामीणों का दावा है कि थार बिजनौर के रहने वाले एक भाजपा नेता चला रहे थे। उक्त भाजपा नेता ने लोकसभा में टिकट भी मांगा था। गाड़ी में भाजपा का जिला पंचायत सदस्य, पूर्व सभासद व भाजपा नेता सवार थे। वह गांव खजूरी में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे थे। ग्रामीणों ने दोनों युवकों की मौत की जानकारी किसान नेता मांगेराम त्यागी को दी। मांगेराम त्यागी ने मंगलवार को खजूरी गांव में धरना देने की बात कहीं है। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण का कहना है कि हादसे में दो युवकों की मौत हुई है। गाड़ी चालक का पता लगाया जा रहा है।

    Share:

    MP: सहारा कंपनी के प्रमुख सहित 8 पर धोखाधड़ी का केस दर्ज

    Tue Jan 31 , 2023
    भोपाल। सहारा कंपनी (Sahara Company) की अलग-अलग योजनाओं, एफडी, आरडी व रियल स्टेट बांड (real state bonds) सहित अन्य योजनाओं (other plans) में लोगों से करोड़ों रुपये जमा कराकर वापस नहीं करने के मामले में एमपी नगर पुलिस ने कंपनी के मालिक सुब्रत राय (Company owner Subrata Roy) सहित आठ पदाधिकारियों के खिलाफ धोखाधड़ी, अमानत […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved