नई दिल्ली । मुख्य आर्थिक सलाहकार (CEA) डॉ. वी. अनंत नागेश्वरन ने (By Dr. V. Ananth Nageswaran) आर्थिक सर्वेक्षण 2023 (Economic Survey 2023) प्रस्तुत किया (Presented) ।अनंत नागेश्वरन ने बताया अर्थव्यवस्था की रिकवरी पूरी हो गई है; गैर-बैंकिंग और कॉर्पोरेट क्षेत्रों में अब बैलेंस शीट अच्छी स्थिति में हैं। हमें अब महामारी से उबरने की बात नहीं करनी है, हमें अगले चरण की ओर देखना है।
आईएमएफ ने मौजूदा वित्तीय वर्ष के लिए भारत की अनुमानित जीडीपी वृद्धि दर 6.8% रहने का अनुमान लगाया है। अगले वित्तीय वर्ष में भारत की जीडीपी वृद्धि दर 6.1% और 2024-25 में 6.8% रहने का अनुमान आईएमएफ ने लगाया है।
डॉ. वी. अनंत नागेश्वरन ने कहा सरकार 6.4% राजकोषीय घाटे की दिशा में आगे बढ़ रही है। अप्रैल से नवंबर 2022 तक सकल कर राजस्व में 15.5% की वृद्धि हुई है। एफवाय-23 की पहली 3 तिमाहियों में जीएसटी राजस्व के रूप में 13.40 लाख करोड़ रुपए एकत्र हुए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved