इंदौर (Indore)। कंचनबाग स्थित श्री नीलवर्णा पार्श्वनाथ (Sri Nilvarna Parsvnath) का नया मंदिर बिना सरिए या किसी लोहे (bars or any iron) की वस्तु के इस्तेमाल के शिलाओं से बनाया जाएगा, जिसका भूमिपूजन (Bhoomipujan) करते हुए कल 21 बग्घियों में 21 शिलाओं का वरघोड़ा निकला, जिसमें सैकड़ों धर्मावलम्बियों (hundreds of believers) के साथ ही सांसद शंकर ललवानी (MP Shankar Lalwani) और विधायक आकाश विजयवर्गीय (MLA Akash Vijayvargiya) ने भी भाग लिया।
श्री नीलवर्णा पार्श्वनाथ जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक ट्रस्ट अध्यक्ष विजय मेहता एवं संजय लुनिया ने बताया कि कंचनबाग स्थित श्री नीलवर्णा पार्श्वनाथ जिनालय पर दो दिवसीय महोत्सव की शुरुआत सोमवार से हुई। महोत्सव के तहत कल सुबह कंचनबाग जिनालय से वरघोड़ा निकाला गया। कंचनबाग स्थित भगवान पार्श्वनाथ जिनालय से निकला वरघोडा कंचनबाग के आसपास क्षेत्रों में निकला। वरघोड़े के अग्र भाग में जहां बैंड-बाजों की स्वरलहरियों पर युवाओं नाचते-झूमते शामिल हुए तो वहीं दूसरी ओर महिलाएं 21 शिलाओं के साथ 21 बग्घियों में सवार थीं।
21 शिलाओं के इस वरघोड़े में सड़क मार्ग को आकर्षक वंदनवार के साथ ही रंगोली से भी सजाया गया था। वरघोड़े में यातायात बाधित न हो, इसके लिए भी युवाओं की टीम मार्ग में व्यवस्था संभाले हुुए थी। कंचनबाग सहित विभिन्न मार्गों से निकले वरघोड़े की अगवानी पुष्पवर्षा कर सभी समाज बंधुओं ने प्रत्येक घर से की। वरघोड़ा आसपास के क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए पुन: मंदिर परिसर पहुंचा, जहां भूमिपूजन कार्यक्रम लाभार्थियों के साथ ही सांसद शंकर ललवानी, विधायक आकाश विजयवर्गीय, क्षेत्रीय पार्षद पंखुड़ी डोसी की मौजूदगी में मनोज कुमार बाबूमल हरण के निर्देशन में भूमिपूजन के लाभार्थी कल्पक गांधी एवं चेलावत परिवार द्वारा किया गया। कार्यक्रम में नंदलाल मोगरा, संजय मोगरा, हंसराज जैन, प्रकाश भटेवरा, मनीष सुराणा, सोहनलाल पारीख, शिखरचंद बाफना, सुनील कोठीफोड़ा, विजय लालवानी, नरेंद्र संचेती, प्रतापसिंह मेहता सहित हजारों की संख्या में समग्र जैन समाजबंधु मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन दिलीप भंडारी ने किया एवं आभार राजेंद्र लुनिया ने माना।
संगमरमर से तैयार होगा जिनालय, निर्माण में लोखंड का उपयोग नहीं होगा
विजय मेहता एवं संजय मोगरा ने बताया कि कंचनबाग में भगवान पार्श्वनाथ के जिनालय का निर्माण होना है। यह जिनालय संगमरमर से तैयार होगा। इसके निर्माण में लोखंड का उपयोग नहीं होगा। भव्य स्वरूप में बनने वाले इस जिनालय निर्माण के निमित सोमवार को भूमिपूजन की सभी विधियां संपन्न की गईं। समग्र जैन समाज इसका साक्षी बना।
आज हुआ शिलाओं का पूजन व प्रवचन
अध्यक्ष विजय मेहता एवं संजय लुनिया ने बताया कि कंचनबाग में बनने वाले इस नूतन जिनालय के दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत आज शिलान्यास की विधियां संपन्न हुईं। इसके तहत स्नात्रपूजा, नवगृहादिक पाटलापूजन, शिलाओं का अभिषेक व अष्टप्रकारी पूजा संपन्न हुई, वहीं इसके पश्चात साधु-संतों नेे प्रवचनों की अमृत वर्षा की।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved