• img-fluid

    Noise की नई रग्ड स्मार्टवॉच भारत में लॉन्‍च, हार्ट रेट ट्रैकिंग और स्लीप के साथ मिलेंगे ये फीचर्स

  • January 31, 2023

    नई दिल्‍ली (New Delhi)। इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Noise ने अपनी रग्ड स्मार्टवॉच NoiseFit Force को लॉन्च कर दिया है। NoiseFit Force के साथ 1.32 इंच की डिस्प्ले दी गई है जिसका रिजॉल्यूशन 360×360 पिक्सल है। NoiseFit Force के साथ ब्लूटूथ कॉलिंग की भी सुविधा दी गई है। इसके अलावा Noise की इस वॉच में ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटरिंग के अलावा स्लीप मॉनिटर भी है। इसमें स्टेप काउंटर भी दिया गया है। NoiseFit Force को लेकर कंपनी का दावा है कि यह वॉच शॉक रेसिस्टेंट है।


    NoiseFit Force की कीमत
    NoiseFit Force रग्ड वॉच की कीमत 2,499 रुपये रखी गई है और इसकी बिक्री 3 फरवरी को दोपहर 12 बजे अमेजन इंडिया और कंपनी की वेबसाइट से होगी। NoiseFit Force को तीन कलर में पेश किया गया है जिनमें जेट ब्लैक, टील ग्रीन और मिस्टी ग्रे शामिल हैं।

    NoiseFit Force की स्पेसिफिकेशन
    NoiseFit Force की डिजाइन रग्ड स्मार्टवॉच जैसी है और इस पर किसी चोट का जल्दी असर नहीं होगा। इसमें 1.32 इंच की डिस्प्ले है जिसकी पीक ब्राइटनेस 500 निट्स है। वॉच के साथ ब्लूटूथ कॉलिंग का सपोर्ट है तो आप इससे कॉल कर सकते हैं और कॉल रिसीव भी कर सकते हैं। इसमें गूगल असिस्टेंट और एपल सिरी का भी सपोर्ट है।

    NoiseFit Force के साथ 150 से अधिक वॉच फेसेज का सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा इस वॉच में रनिंग, साइकलिंग और ट्रैकिंग जैसे कई सारे स्पोर्ट्स मोड मिलते हैं। हेल्थ फीचर्स की बात करें तो NoiseFit Force में SpO2 मॉनिटरिंग, हार्ट रेट ट्रैकिंग और स्लीप ट्रैकिंग जैसे फीचर्स हैं।

    कॉलिंग के लिए इसमें डायलपैड भी दिया गया है। NoiseFit Force की बैटरी को लेकर कॉलिंग के साथ 2 दिनों के बैकअप का दावा किया गया है। वॉच से फोन के कैमरे को भी कंट्रोल किया जा सकता है और म्यूजिक को भी प्ले-पॉज किया जा सकता है।

    Share:

    आज से हमेशा के लिए बंद हो जाएगी 146 साल पुरानी महू-ओंकारेश्वर रेल लाइन

    Tue Jan 31 , 2023
    ब्राडगेज करने के लिए रेलवे बंद कर रहा है ट्रैक, 1878 में इंदौर से खंडवा के बीच शुरू हुई थी पहली ट्रेन इंदौर। आज से इंदौर से खंडवा (Indore to Khandwa) के बीच मौजूद 146 साल पुराने रेलवे ट्रैक पर महू से ओंकारेश्वर रोड स्टेशन (Mhow to Omkareshwar Road Station) के बीच भी ट्रेनों का […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved