डेस्क। बॉलीवुड में डिंपल गर्ल के नाम से मशहूर प्रीति जिंटा आज अपना जन्मदिन मना रही हैं। वह अपनी एक्टिंग से लाखों दिलों पर राज करती हैं। प्रीति की गिनती उन सितारों में होती है जो निडर होकर अपनी बात रखती हैं। आज हम उनसे जुड़ा ऐसा ही एक किस्सा बताने जा रहे हैं, जिससे आपको यकीन हो जाएगा कि प्रीति से ज्यादा बेबाक इंडस्ट्री में कोई नहीं है।
यह किस्सा फिल्म ‘चोरी चोरी चुपके चुपके’ के समय का है। उस समय प्रीति ने अंडरवर्ल्ड डॉन के खिलाफ कोर्ट में गवाही दी थी। फिल्म में सलमान खान, रानी मुखर्जी जैसे सितारे थे और इसका निर्देशन अब्बास-मस्तान ने किया था। ऑन पेपर फिल्म के निर्माता हीरा व्यापारी भरत शाह और नाजिम रिजवी थे, लेकिन असल में इसमें अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा शकील का पैसा लगा था।
जहां फिल्म इंडस्ट्री में बड़े-बड़े अभिनेता अंडरवर्ल्ड के खिलाफ अपनी जुबान तक नहीं खोलते, उस समय प्रीति ने कोर्ट में जाकर डॉन छोटा शकील के खिलाफ गवाही दी थी। दरअसल, प्रीति को लगातार धमकी भरे फोन आ रहे थे, जिसकी वजह से उन्होंने कोर्ट पहुंच गईं। अंडरवर्ल्ड से जुड़ा मामला होने की वजह से प्रीति का बयान वीडियोग्राफी के जरिए रिकॉर्ड किया गया। बयान के आधार पर भारत शाह को गिरफ्तार कर लिया गया था और प्रोड्यूसर नाजिम रिजवी को भी मामले में दोषी पाया था।
इस बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में कहा था कि मैं बहुत डरी हुई थी और परेशान थी फिर मैं फिल्म के निर्माता नाजिम रिजवी से मिली। उन्होंने मुझे कहा सब ठीक हो जाएगा और मुझे अपना फोन नंबर दिया और कहा कि अगर मुझे कोई और समस्या हो तो मैं उसे कॉल करूं। प्रीति की इस बेबाकी ने पूरी इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया था। लोगों ने उनके इस कदम की जमकर सराहना की थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved