img-fluid

इमली बाजार की सड़क पर पोल शिफ्टिंग, अलग-अलग समय में लिया जा रहा है शटडाउन

January 31, 2023


इंदौर। राजबाड़ा से इमली बाजार (Rajbada to Imli Bazar) की सड़क के लिए पिछले कई दिनों से चल रहा काम अब अंतिम दौर में है। हालांकि निगम उक्त हिस्से की सड़क पर लाइनों को अंडरग्राउंड करने के लिए ़डक्ट नहीं बनाएगा, क्योंकि उसमें कई परेशानियां आ रही हैं। इसी के चलते पुराने पोलो को हटाकर नए स्थानों पर लगाया जा रहा है।


अब तक निगम द्वारा मरीमाता से राजबाड़ा की सड़क को दो हिस्सों में बनाने का काम शुरू किया गया था। एक हिस्सा निगम और दूसरा हिस्सा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट (smart city project) के तहत बनाया जा रहा है। इसमें राजबाड़ा से लेकर इमली बाजार तक के हिस्से की पीछे की सड़क का अधिकांश काम पूरा कर लिया गया है। प्रोजेक्ट के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डीआर लोधी के मुताबिक उक्त सड़क पर पूर्व में अंडरग्राउंड डक्ट बनाने की योजना थी, लेकिन विभिन्न तकनीकी दिक्कतों के चलते यह मामला टाल दिया गया है और अब नई सड़क के अलग-अलग हिस्सों में पोल शिफ्टिंग किए जा रहे हैं। इसके लिए विद्युत मंडल की टीम के साथ निगम की टीम शटडाउन लेकर वहां अलग-अलग हिस्सों में नए स्थानों पर पोल लगाने में जुटी है।

Share:

महिला बॉस के 'ऑफर' को ठुकराया तो कंपनी ने बाहर निकाल दिया, गूगल के पूर्व कर्मचारी ने दर्ज कराया मुकदमा

Tue Jan 31 , 2023
वाशिंगटन। गूगल के एक पूर्व कर्मचारी ने आरोप लगाया है कि कंपनी ने उसे नौकरी से इसलिए निकाल दिया, क्योंकि उसने अपनी महिला बॉस के ‘ऑफर’ को ठुकरा दिया था। कर्मचारी ने इसको लेकर कंपनी के खिलाफ एक मुकदमा भी दायर किया है। रेयान ओलोहान ने दावा किया कि दिसंबर 2019 में चेल्सी, मैनहट्टन में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved