• img-fluid

    ऑस्ट्रेलिया में गुम हुए एक छोटे से कैप्‍सूल ने खड़ी की बड़ी परेशानी, सरकार ने जारी किया अलर्ट

  • January 31, 2023

    नई दिल्‍ली (New Delhi) । ऑस्ट्रेलिया (Australia) इन दिनों एक अजीब समस्या से गुजर रहा है. यहां गुम हुए एक छोटे से कैप्सूल (capsule) ने पूरे ऑस्ट्रेलिया की नींद उड़ा रखी है. रिपोर्ट के मुताबिक, पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया (Western Australia) में 8 मिलीमीटर का रेडियोएक्टिव कैप्सूल (radioactive capsule) गायब हो गया है.

    रेडियोधर्मी कैप्सूल ले जाने वाला ट्रक पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया स्थित रियो टिंटो की खदान से पर्थ की तरफ जा रहा था, लेकिन वह पर्थ नहीं पहुंचा. रास्ते में अचानक गायब हो गया. जब से यह गायब हुआ है तब से ऑस्ट्रेलिया में हड़कंप मचा हुआ है. अधिकारियों की मानें तो दोनों शहरों के बीच दूरी 1,400 किमी है, ऐसे में इसे तलाशना संभव नहीं है.


    कैप्सूल को छूने भर से हो सकती हैं कई बीमारियां
    वहीं सरकार का दावा है कि उस कैप्सूल की तलाश जारी है. हालांकि एहतियातन अधिकारियों ने ऑस्ट्रेलियाई जनता को चेतावनी दी है कि यदि वे इसे कहीं भी देखते हैं तो कम से कम 16 फीट की दूरी बनाकर रखें. यह कैप्सूल काफी खतरनाक हो सकता है. इस रेडियोधर्मी कैप्सूल के साइज की बात करें तो यह एक सिक्के से भी छोटा है. इसकी लंबाई 8mm और चौड़ाई 6mm है. इसमें रेडियोएक्टिव सीजियम-137 नाम का पदार्थ भरा हुआ है. एक्सपर्ट कहते हैं कि अगर कोई इसे छू लेता है तो उसमें कई गंभीर बीमारियों के होने की आशंका रहती है. राज्य के अफसरों के मुताबिक, इह कैप्सूल के जरिये एक घंटे में 10 एक्स-रे के बराबर उत्सर्जन होता है. यही वजह है कि एक्सपर्ट लोगों को इस कैप्सूल से करीब 16 फीट दूरी बनाए रखने की सलाह देते हैं.

    इस कारण पुलिस ने लगा दी है पूरी ताकत
    अगर कोई गलती से भी इस कैप्सूल के संपर्क में आ गया तो ऊसकी स्किन में जलन और कैंसर होने की आशंका रहती है. डिपार्टमेंट ऑफ फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेज (DFES) ने रविवार को इस कैप्सूल के संबंध में कहा कि वैसे तो इस कैप्सूल को कोई हथियार के रूप में यूज नहीं कर सकता, लेकिन इसका रेडिएशन जनजातियों के लिए खतरा होगा. यही वजह है कि इसे इतनी गहनता से तलाशा जा रहा है.

    Share:

    क्रू को पीटा उसके बाद कपड़े उतारकर अर्धनग्न घूमीं, विमान में फिर महिला यात्री का हंगामा

    Tue Jan 31 , 2023
    मुंबई। हवाई जहाज (Airplane) में यात्रियों की बदसलूकी का एक और मामला सामने आया है। पुलिस ने इटली की महिला को गिरफ्तार किया है। मुंबई पुलिस (Mubai police) ने मामले में चार्जशीट (Charg sheet) दाखिल कर दी है। आरोप है कि अबु धाबी से मुंबई आ रही फ्लाइट में उन्होंने कैबिन क्रू के साथ मारपीट […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved