• img-fluid

    मर जाना कबूल है, लेकिन अब ‘उनके’ साथ जाना कबूल नहीं : नीतीश कुमार

  • January 30, 2023


    पटना । बिहार के मुख्यमंत्री (Bihar CM) नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने साफ लहजे में कहा कि (Clearly Stated that) मर जाना कबूल है (It is Acceptable to Die), लेकिन अब उनके (But Now with ‘Them’) (भाजपा) साथ जाना कबूल नहीं (It is Not Acceptable to Go) । पटना में एक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने भाजपा को चेतावनी देते हुए कहा कि अभी चुनाव तो होने दीजिए, सब पता चल जाएगा । उन्हे बिहार के बारे में कुछ मालूम है?


    नीतीश कुमार ने कहा कि हमलोग तो अटल जी को मानने वाले थे, इसलिए उनके साथ थे। उसके बाद तो हम लोगों ने उन्हें छोड़ दिया था, बाद में पीछे पड़कर 2017 में साथ ले आये, बाद में लग गया कि वे बिल्कुल गलत हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2020 के चुनाव में जो हमारे साथ किया। हम बनना नहीं चाहते थे मुख्यमंत्री, जबदरस्ती बैठ के मुख्यमंत्री बना दिया। उन्होंने यह भी कहा कि वे लोग हमलोग के ही वोट से चुनाव जीते हैं। नीतीश कुमार ने कहा कि मर जाना कबूल है, लेकिन उनके साथ जाना कबूल नहीं। ये अच्छी तरह जान लीजिये।

    उल्लेखनीय है कि इससे पहले रविवार को भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के बाद भाजपा ने घोषणा कर दी कि नीतीश कुमार बिहार की राजनीति में बोझ बन गये हैं। भाजपा ने साफ शब्दों में कहा है कि भविष्य में नीतीश कुमार के साथ कतई कोई गठबंधन नहीं होगा।

    Share:

    लश्कर के 4 आतंकियों को गिरफ्तार कर ठिकाना नष्ट किया जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा में

    Mon Jan 30 , 2023
    श्रीनगर । सुरक्षा बलों (Security Forces) ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा में (In Avantipora of Jammu-Kashmir) लश्कर-ए-तैयबा (LET) के चार आतंकियों (4 Terrorists) को गिरफ्तार कर (Arrested) आतंकवादी ठिकाने (Terrorist Hideout) को नष्ट कर दिया (Destroyed) । पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। कश्मीर जोन पुलिस ने अपने ट्विटर पेज पर कहा, पुलिस […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved