नई दिल्ली: पाकिस्तान के पेशावर में एक मस्जिद में बड़ा धमाका हुआ है. बताया जा रहा है कि नमाज शुरू होते ही फिदायीन ने खुदको उड़ा लिया. इस हमले में 17 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है और 90 लोग घायल हो गए हैं, जिसमें कई की हालत गंभीर बताई जा रही है. कहा जा रहा है कि हमले में कम से कम 25 पुलिस अधिकारी भी घायल हुए हैं. यह धमाका पेशावर पुलिस लाइन की मस्जिद में हुआ है. धमाके में मस्जिद की एक दीवार पूरी तरह ढह गई.
मौके पर स्थानीय लोग पहुंचे और बचाव अभियान चलाया. बाद में पुलिस भी मौके पर पहुंची. सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि ब्लास्ट के बाद मस्जिद के बाहर अफरा-तफरी मची है. लोग एक दूसरे की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. स्थानीय लोग घायल लोगों को गाड़ी में भरकर अस्पताल पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, मस्जिद में लोग नमाज पढ़ने के लिए इकट्ठा हुए थे, जब यह धमाका हुआ.
Blast inside a mosque in Malik Saad Police Lines #Peshawar, casualties feared. pic.twitter.com/8nzOPYfus7
— Syed Wiqas Shah ترمذی (@SyedWiqasAhmad1) January 30, 2023
लोग पढ़ रहे थे नमाज, फिदायीन ने खुदको उड़ाया
सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि ब्लास्ट के बाद मस्जिद के बार अफरा-तफरी मची है. लोग एक दूसरे की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. स्थानीय लोग घायल लोगों को गाड़ी में भरकर अस्पताल पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं. स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, धमाका उस वक्त हुआ जब लोग मस्जिद में नमाज पढ़ रहे थे.
پشاور میں پولیس لائنز کی مسجد میں نماز ظہر کے دوران دھماکے کے نتیجے میں ابھی تک کی اطلاعات کے مطابق 50 افراز زخمی ہیں۔#Peshawar pic.twitter.com/XxRn1dFA7u
— Khurram Iqbal (@khurram143) January 30, 2023
शिया मस्जिद में ब्लास्ट में मारे गए थे 57 लोग
हालांकि, पेशावर की मस्जिद में धमाके की यह पहली घटना नहीं है. इससे पहले मार्च 2022 में एक शिया मस्जिद में बड़ा धमाका हुआ था, जिसमें कम से कम 57 लोग मारे गए थे. इस हमले में कम से कम 200 लोग घायल भी हुए थे. यह धमाका जुमे की नमाज के दौरान हुआ था, जब बड़ी संख्या में लोग पवित्र दिन के मौके पर नमाज के लिए इकट्ठा हुए थे. पेशावर में किस्सा ख्वानी बाजार स्थित जामिया मस्जिद के नाम से मशहूर शिया मस्जिद में यह धमाका हुआ था.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved