- युवाओं के जीवन में प्रतिशत के अलावा कुशाग्रता का भी अपना महत्व
- परीक्षा पर चर्चा तथा कैरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम में बोले शिक्षाविद्
महिदपुर रोड। कक्षा 10वीं तथा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में जहाँ प्रतिशत का अपना महत्व तो है। इसके अलावा प्रतिशत के साथ एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि का भी अपना महत्व है और वह उपलब्धि है आपकी अपने कुशाग्रता। यह बात नगर के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शासकीय कन्या हाई स्कूल, गुरुकुल मानस एकेडमी, ब्राइट स्टार, सरस्वती शिशु मंदिर के कक्षा 10वीं तथा 12वीं के बोर्ड स्तरीय परीक्षा में शामिल होने जा रहे स्कूली बच्चों को परीक्षा पर चर्चा एवं कैरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता शिक्षाविद राजेश कांठेड़ ने कही। वरिष्ठ शिक्षक स्वस्तिक ठाकुर ने स्कूली बच्चों को तन्मयता तथा समर्पण भाव से सभी विषयों का तथ्यात्मक अध्ययन कर श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम प्राप्त करने के टिप्स बताए।
शासकीय हाई स्कूल बंजारी के प्राचार्य अशोक दशोरा, वरिष्ठ शिक्षक अनिल सेठिया सहित ग्राम पंचायत की सरपंच ऋतु पाटीदार, जन शिक्षक रघुवीर सिंह सोलंकी ने भी बच्चों को मार्गदर्शन दिया। कार्यक्रम में नगर के थाने में पदस्थ महिला आरक्षक संगीता धाकड़, नेहा चौहान के अलावा पोरवाल समाज के संरक्षक मांगीलाल सेठिया बतौर अतिथि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक पिंटू मलावत ने किया तथा आभार शिक्षक भीम सिंह चुंडावत ने माना। नगर ब्राह्मण समाज के समाजसेवी गोपाल उपाध्याय ने नगर के हायर सेकेंडरी स्कूल शिक्षक की सेवा देकर सेवानिवृत्त होने वाले दिवंगत पिता स्वर्गीय नंदकिशोर उपाध्याय की स्मृति में इस शैक्षणिक सत्र में बोर्ड स्तर की कक्षा 10वीं तथा 12वीं प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले स्कूली विद्यार्थियों को 5100, 3100 तथा 2100 नगद पुरस्कार सहित शील्ड प्रदान करते अगले गणतंत्र दिवस पर सम्मानित करने की घोषणा की।