img-fluid

बोरिस जॉनसन का खुलासा, पुतिन ब्रिटेन पर हमला करना चाहते थे

January 30, 2023

लंदन (London)। ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) ने बड़ा खुलासा किया है जिसमें उन्‍होंने आरोप लगाते हुए कहा कि रूस (Russia) के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने यूक्रेन में रूसी सेना को आदेश देने से ठीक पहले बोरिस जॉनसन को मिसाइल हमले के साथ व्यक्तिगत रूप से निशाना बनाने की धमकी दी थी। सोमवार को प्रसारित होने वाली बीबीसी की एक नई डॉक्यूमेंट्री के अनुसार, 24 फरवरी को आक्रमण से ठीक पहले एक फोन कॉल में उन्होंने धमकी दी थी।

दरअसल, जॉनसन और अन्य पश्चिमी नेता यूक्रेन के लिए समर्थन दिखाने और रूसी हमले को रोकने की कोशिश करने के लिए कीव की मदद कर रहे थे। ब्रिटेन के पूर्व पीएम बोरिस जॉनसन ने पुतिन पर आरोप लगाते हुए दावा किया है, “उसने मुझे एक तरह से धमकी दी और कहा, ‘बोरिस, मैं आपको चोट नहीं पहुंचाना चाहता, लेकिन एक मिसाइल के साथ, ऐसा करने में मुझे सिर्फ एक मिनट लगेगा या इससे थोड़ा ज्यादा।



बता दें कि जॉनसन यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की के सबसे भावुक पश्चिमी समर्थकों में से एक के रूप में उभरे थे। बोरिस के मुताबिक, पिछले साल 24 फरवरी को यू्क्रेन की धरती पर आक्रमण से पहले, उन्हें पुतिन को यह बताने में दुख हो रहा था कि यूक्रेन के नाटो में शामिल होने की कोई संभावना नहीं थी, फिर भी रूस ने यूक्रेन पर हमला करने की वजह नाटो में शामिल होना बताया। पुतिन से बातचीत का खुलासा करते हुए बोरिस दावा करते हैं, “पुतिन ने कहा, ‘बोरिस, आप कहते हैं कि यूक्रेन जल्द ही नाटो में शामिल नहीं होने जा रहा है। “‘तो फिर कब शामिल हो रहा है?’ मैंने कहा, ‘इसके निकट भविष्य में भी नाटो में शामिल होने की संभावना नहीं है। आप इसे अच्छी तरह से जानते हैं।

मिसाइल दागने की धमकी पर, जॉनसन ने कहा, “मुझे लगता है कि वह बहुत ही शांत स्वर से ऐसा कह रहा था। उनकी बातचीत से ऐसा लग रहा था कि वो मुझे परखने की कोशिश कर रहे थे।” बीबीसी की नई डॉक्यूमेंट्री में यूक्रेन के आक्रमण से पहले के वर्षों में रूसी नेता और पश्चिम के बीच बढ़ते विभाजन को दर्शाया गया है। इसमें ज़ेलेंस्की को रूस के हमले से पहले नाटो में शामिल होने की अपनी विफल महत्वाकांक्षाओं को दर्शाते हुए दिखाया गया है।

 

Share:

कम कीमत में घर ले आइए ये शानदार प्लांटर्स, साज-सजावट के साथ पौधों की भी रहेगी सुरक्षा

Mon Jan 30 , 2023
नई दिल्ली। कुछ समय पहले तक पेड़ पौधे सिर्फ घरों के बाहर ही लगा सकते थे, लेकिन अह इन्हें घर में सजावट के तौर पर भी लगा सकते हैं। इतना ही नहीं पेड़-पौधे लगाने से लेकर ताजा सब्जियां उगाने का चलन शहरों में भी बढ़ता जा रहा है। अब लोग हर नए ओकेजन पर पौधे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved