img-fluid

PM मोदी ने बुलाई कैबिनेट की मीटिंग, बजट से पहले अहम मुद्दों पर चर्चा

January 29, 2023

नई दिल्ली: यूनियन बजट से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कैबिनेट की मीटिंग बुलाई है. बजट 1 फरवरी को पेश किया जाना है. 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले नरेंद्र मोदी सरकार का पूर्ण बजट होगा. इस साल की यह पहली कैबिनेट मीटिंग है, जो 10 बजे शुरू हुआ है और शाम तक समाप्त होगी.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी विभिन्न मंत्रालयों के कामकाज का रिव्यू करेंगे. बताया जा रहा है कि बजट को लेकर भी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण यहां चर्चा करेंगी. वहीं कुछ मंत्रालयों में कथित रूप से कामकाज थोड़ा धीमा रहा है, जिसपर पीएम मोदी खासतौर पर सुझाव दे सकते हैं.

मोदी कैबिनेट में बदलाव की भी हवा चल रही है. इस बीच पीएम द्वारा बुलाई गई कैबिनेट मीटिंग बेहद खास है. रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल 9 राज्यों के विधानसभा चुनाव होने हैं. इससे पहले मोदी कैबिनेट में बदलाव की जरूरत महसूस की जा रही है. कहा जा रहा है कि कई मंत्रालयों में बदलाव की उम्मीद है.


पीएम मोदी मंत्रियों को दे सकते हैं खास निर्देश
बताया जा रहा है कि पीएम मोदी बजट सत्र को लेकर सभी मंत्रियों को विशेष निर्देश दे सकते हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि चूंकि यह मोदी सरकार का आखिरी पूर्ण बजट होगा, इसलिए प्रधानमंत्री चाहेंगे कि बजट पेश होने के बाद सभी मंत्री इसके लोक कल्याणकारी पहलुओं को जनता तक पहुंचाने के लिए काम करें. रिपोर्ट के मुताबिक भारत को जी-20 की अध्यक्षता से जुड़े कार्यक्रमों पर भी बैठक में चर्चा हो सकती है. देशभर में 50 से ज्यादा जगहों पर जी-20 से जुड़े करीब 200 कार्यक्रम होने हैं.

मोदी कैबिनेट में बदलाव की उम्मीद
इन कार्यक्रमों में जी20 देशों के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष और विश्व बैंक समेत 14 अंतरराष्ट्रीय संगठन भी हिस्सा लेंगे, इसलिए भारत सरकार इन कार्यक्रमों को भव्य बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. रिपोर्ट में कहा गया है कि सरकार इन कार्यक्रमों में अधिकतम जनता की भागीदारी सुनिश्चित करना चाहती है. मोदी कैबिनेट में फेरबदल और विस्तार की खबरों के बीच मंत्रियों के अपने-अपने मंत्रालयों के कामकाज को लेकर प्रेजेंटेशन देने की भी उम्मीद है. सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि 29 जनवरी को होने वाली इस बैठक के कुछ दिनों बाद ही कैबिनेट में फेरबदल की कवायद शुरू हो सकती है.

Share:

बगीचे से चंदन के तीन पेड़ काट ले गए तस्कर

Sun Jan 29 , 2023
इन्दौर। शहर की पॉश कॉलोनी साकेत नगर के बगीचे से कल रात चंदन तस्कर तीन पेड़ काट कर ले गए। सुबह मॉनिंग वॉक करने वाले वहां पहुचे तो घटना का पता चला। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई है। साकेतनगर गार्डन में सुबह से बड़ी संख्या में लोग मॉर्निंग वॉक के लिए पहुंचते हैं, […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved