img-fluid

कराची में बड़ा सड़क हादसा, खाई में गिरी बस, 37 लोगों की मौत, 4 घायल

January 29, 2023

क्वेटा: पाकिस्तान (Pakistan) से भीषण सड़क हादसे की खबर आ रही है. दक्षिण पश्चिम पाकिस्तान के लासबेला जिले के बेला इलाके में रविवार तड़के एक तेज रफ्तार यात्री बस सड़क से फिसलकर खाई में गिर गई. इस हादसे में कम से कम 37 लोगों की मौत हो गई और 4 अन्य घायल बताए जा रहे हैं. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य जारी है.

BBC के अनुसार दुर्घटना तब हुई जब बस गति में थी और ड्राइवर के नियंत्रण से बाहर हो गई. बस के खाई में गिरने के बाद उसमें आग भी लग गई. वहीं डेली पाकिस्तान के अनुसार बेला सहायक आयुक्त ने 18 स्थानीय लोगों की मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा से कराची जा रही बस खाई में गिर गई. इसके बाद इसमें आग लग गई.


प्रारंभिक रिपोर्टों में दावा किया गया है कि कम से कम 48 यात्री बस में सवार थे, बचाव अभियान जारी है और घायलों को बाहर निकाला जा रहा है. बचाव अभियान जारी रहने के कारण मौतों की संख्या बढ़ सकती है. घायल लोगों को लासबेला के नागरिक अस्पताल में भर्ती किया गया है. दुर्घटनास्थल पर दमकल, बचावकर्मी और सुरक्षाकर्मी मौजूद हैं. स्थानीय लोग भी बचाव कार्य में मदद कर रहे हैं.

अधिकारियों ने बताया कि घायलों और शवों को निकालने के बाद भारी मशीनरी का उपयोग कर बस को भी खाई से निकालने की कोशिश की जाएगी. रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने इस दुर्घटना का कारण ओवरस्पीडिंग बताया है. घटना की खबर सुनते ही आस-पास के लोग हैरान हो गए. जिसने भी सड़क हादसे की खबर सुनी वह दुर्घटनास्थल की ओर मदद करने के लिए भागे.

Share:

Birthday Special: अरशद वारसी ने लिपस्टिक-बिंदी बेच कर बॉलीवुड में रखा कदम, अब हैं करोड़ों के मालिक

Sun Jan 29 , 2023
नई दिल्ली: अरशद वारसी (Arshad Warsi) बॉलीवुड के चहेते और बेहतरीन टैलेंटेड अभिनेता हैं. अरशद की कॉमिक टाइमिंग उनके टैलेंट को और भी बढ़ा देती है. गजब बात ये हैं कि उन्होंने अपने हर किरदार से लोगों का मनोरंजन किया और दिल जीता है. फिल्म इंडस्ट्री पर वह बीते दो दशक से राज कर रहे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved