• img-fluid

    राजस्थान के भीलवाड़ा में मालासेरी डूंगरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की पूजा-अर्चना

  • January 28, 2023


    भीलवाड़ा । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) शनिवार को राजस्थान के भीलवाड़ा में (In Bhilwada, Rajasthan) मालासेरी डूंगरी में (In Malaseri Dungri) भगवान देवनारायण के दर्शन कर (Visit Lord Devnarayan) पूजा-अर्चना की (Worshiped) । केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा, पीएम मोदी से पहले कभी किसी प्रधानमंत्री ने मालासेरी डूंगरी का दौरा नहीं किया। मेघवाल ने कहा कि पीएम मोदी का यह दौरा बिल्कुल धार्मिक है। देश के प्रमुख स्थानों की धार्मिक विरासत को संरक्षित करने के लिए पीएम का दूरदर्शी ²ष्टिकोण है।


    पीएम नरेंद्र मोदी ने यहां एक जनसभा में कहा कि यहां कोई प्रधानमंत्री नहीं आया, मैं पूरे भक्ति भाव से एक यात्री के रूप में आशीर्वाद लेने आया हूं। अभी मुझे यज्ञशाला में पूर्ण आहुति देने का सौभाग्य मिला। मेरे लिए ये भी सौभाग्य का विषय है कि मुझ जैसे सामान्य व्यक्ति को आज आपके बीच आकर भगवान देवनारायण का आशिर्वाद लेने का पुण्य मिला है ।

    मोदी ने कहा कि भारत सिर्फ एक भूभाग नहीं है, बल्कि हमारी सभ्यता की, संस्कृति की, सद्भावना की, संभावना की एक अभिव्यक्ति है। दुनिया की अनेक सभ्यताएं समय के साथ समाप्त हो गईं, परिवर्तनों के साथ खुद को ढाल नहीं पाईं ।

    पीएम ने कहा कि बीते 8-9 वर्षों से देश समाज के हर उस वर्ग को सशक्त करने का प्रयास कर रहा है, जो उपेक्षित रहा है, वंचित रहा है। भगवान देवनारायण ने जो रास्ता दिखाया है, वो सबके साथ से सबके विकास का है। आज देश इसी रास्ते पर चल रहा है ।

    मोदी ने कहा कि पिछले वर्ष स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मैंने लाल किले से पंच प्राणों पर चलने का आग्रह किया था। उद्देशय यही है कि हम सभी अपनी विरासत पर गर्व करें, गुलामी की मानसिकता से बाहर निकलें और देश के लिए अपने कर्तव्यों के याद रखें ।

    Share:

    छत्तीसगढ़ में 13 IAS और 7 IPS अफसरों का तबादला, देखे पूरी लिस्ट

    Sat Jan 28 , 2023
    रायपुर: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल (administrative reshuffle) हुआ है. 13 भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) और 7 भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारियों का तबादला (Transfer) किया गया है. एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार रात को तबादले का आदेश जारी किया गया.उन्होंने बताया कि रायगढ़ की जिलाधिकारी रानू साहू का कृषि विभाग […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved