img-fluid

WhatsApp के जरिए चेक कर सकते हैं अपना बैंक बैलेंस, जानें प्रोसेस

January 28, 2023

नई दिल्ली: आजकल वॉट्सऐप (WhatsApp) का इस्तेमाल लगभग हर कोई करता है. इसे मुख्य रूप से चैटिंग करने के लिए उपयोग किया जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि चैट करने के अलावा भी इसके कई उपयोग है. वॉट्सऐप अपने यूजर्स को कई तरह की सर्विसेज मुहैया कराता है जिसमें से एक सर्विस है वॉट्सऐप पेमेंट्स (WhatsApp Payments) की. इसके जरिए आप किसी को पैसे ट्रांसफर करने के साथ-साथ अपने बैंक अकाउंट में उपलब्ध राशि भी चेक कर सकते हैं.

आपको बता दें कि वॉट्सऐप अपने यूजर्स को यूपीआई के जरिए पेमेंट करने की सुविधा उपलब्ध कराता है. इसके जरिए आप अपने बैंक अकाउंट से किसी और के अकाउंट में यूपीआई की मदद से पैसे ट्रांसफर करने के साथ बैलेंस की जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं. आइए जानते हैं वॉट्सऐप पेमेंट्स को कैसे एक्टिवेट करते हैं.

अपने फोन में WhatsApp Payments कैसे चालू करें?
वॉट्सऐप पेमेंट्स यूपीआई पर आधारित बाकी पेमेंट ऐप्स की तरह ही काम करता है. अपने फोन में वॉट्सऐप पेमेंट्स चालू करने के लिए वॉट्सऐप को ओपन करें और स्क्रीन के ऊपर की तरफ दाएं कोने में थ्री डॉट्स पर टच करें. इसके बाद ‘पेमेंट’ का ऑप्शन सेलेक्ट करें. यहां ‘Add Payment Method’ पर क्लिक करें. इसके बाद बैंक आपके मोबाइल नंबर को वेरिफाई करेगा. यहां आपके सामने बैंकों की लिस्ट आ जाएगी. इसमें से अपना बैंक खाता चुनें और ‘Done’ पर क्लिक कर दें. अब आपका रजिस्ट्रेशन हो चुका है.


वॉट्सऐप से बैंक बैलेंस ऐसे करें चेक
वॉट्सऐप के जरिए अपने बैंक अकाउंट (Bank Account) में मौजूद राशि चेक (Amount Check) करने के लिए वॉट्सऐप ओपन करने के बाद सेटिंग्स में जाकर अधिक के ऑप्शन पर टैप करें. यहां भुगतान का चयन करें और बैंक अकाउंट पर क्लिक करें. इसके बाद बैलेंस देखें ऑप्शन को चुनें और अपना यूपीआई (UPI) पिन दर्ज करें. इसके बाद आपकी मोबाइल स्क्रीन (Mobile Screen) पर आपके अकाउंट में उपलब्ध राशि आ जाएगी.

WhatsApp Payments में इन बातों का रखें ध्यान
वॉट्सऐप आपके बैंक अकाउंट से जुड़े मोबाइल नंबर के जरिए आपको पेमेंट की सुविधा देता है. प्राइमरी बैंक सेटअप के दौरान यूजर्स को केवल भुगतान शर्तों और गोपनीयता नीति को एक्सेप्ट करने के लिए कहा जाता है. अगर वॉट्सऐप की लिस्ट से किसी बैंक का नाम नहीं आता है तो हो सकता है कि आपका बैंक अभी तक इससे नहीं जुड़ा हो. इसके अलावा आपको सेफ्टी के लिए हमेशा वॉट्सऐप के लेटेस्ट वर्जन के उपयोग करना चाहिए.

Share:

हिमाचल में 2 दिन बारिश-बर्फबारी, येलो अलर्ट जारी, लेह-मनाली NH और अटल टनल बंद

Sat Jan 28 , 2023
शिमला: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में गणतंत्र दिवस (Republic day) से एक दिन पहले बर्फबारी और बारिश (Snowfall) हुई थी. बीते दो दिन से सूबे में मौसम साफ है. लेकिन एक बार फिर से मौसम बिगड़ने वाला है. हिमाचल में अगले दो दिन मौसम खराब (Weather Report) रहने का अनुमान है और बारिश और बर्फबारी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved