img-fluid

ऊनी टोपी से पुलिस को मिली निजात, कॉटन की पहन सकेंगे

January 28, 2023


गृहमंत्री (home Minister) ने ई-एफआईआर (e-FIR)को भी बताया नवाचार, 39 हजार जवान सम्मानित, 6 हजार नए आरक्षकों की भी भर्ती

इंदौर।अब गर्मी में ऊनी कैप लगाने से पुलिसकर्मियों को निजात मिल गई और वे कॉटन कैप का इस्तेमाल कर सकेंगे। ई-एफआईआर (e-FIR) को भी इसके साथ इंदौर के प्रभारी मंत्री और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने नवाचार बताया। वहीं मुख्यमंत्री ने 6 हजार नव नियुक्त आरक्षकों के पुलिस परिवार में शामिल करने को एक बड़ा बताते हुए उन्हें नियुक्ति प्रमाण-पत्र भी सौंपे।


मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश पुलिस आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के साथ पूरी सख्ती बरते और सरकार आपके साथ खड़ी रहेगी। नव आरक्षकों को फिटनेस पर ध्यान देने का सुझाव भी दिया और कहा कि आम जनता के साथ उनका व्यवहार अच्छा रहे और हर पीडि़त को संवेदनशीलता के साथ सुना जाए। वहीं इस अवसर पर गृहमंत्री ने कहा कि पहली बार इतनी बड़ी संख्या में आरक्षकों की भर्ती के बाद नियुक्ति-पत्र दिए जा रहे हैं, वहीं शासन ने 39 हजार से अधिक जवानों को कोरोना योद्धा के रूप में भी सम्मानित किया है। वहीं अंग्रेजों के जमाने से चली आ रही ऊनी टोपी से निजात दिलाने के साथ ई-एफआईआर जैसे नवाचार भी किए गए और नई छवि विकसित करने के लिए प्रोत्साहन दिया गया।

इंदौर मेस में ठहरा पुलिसकर्मी सेवा से ही बर्खास्त
अनुशासनहीनता, कदाचरण और नियम विरूद्ध काम करने पर दो पुलिसकर्मियों को सेवा से ही बर्खास्त कर दिया है। इनमें एक अनिल कुमार मिश्रा भी शामिल हैं, जिन पर आरोप है कि उन्होंने इंदौर पुलिस ऑफिसर्स मैस में संदिग्ध रूप से रूककर कदाचरण और संदिग्ध आचरण का परिचय दिया। उनके खिलाफ भोपाल, गाजियाबाद, जयपुर में भी आपराधिक मामले दर्ज रहे। लिहाजा अनिवार्य सेवानिवृत्ति देने का निर्णय लिया गया। इसी तरह एक अन्य निरीक्षक कृष्ण कुमार वर्मा को भी सेवानिवृत्ति दी गई, जिनके खिलाफ अवैध रेत उत्खनन सहित अन्य अवैध गतिविधियों में लिप्त रहने के आरोप सही पाए गए।

Share:

हारे हुए बूथों को जिताने के लिए उसी क्षेत्र में रहने वाले नेताओं को देंगे जवाबदारी

Sat Jan 28 , 2023
मंडल में रहने वाले बड़े नेताओं को सौंपेंगे बूथ और वार्ड का काम इंदौर। भाजपा जिन बूथों पर पिछले विधानसभा चुनाव में हारी थी, उसे जिताने के लिए उसी क्षेत्र में रहने वाले वरिष्ठ नेताओं को जवाबदारी सौंपी जाएगी। कल हुई बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात को लेकर बूथ प्रभारियों की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved