img-fluid

मालवा मिल से जंजीरवाला तक बनाए डिवाइडरों के कट बंद करने को लेकर , विरोध के बीच लोगों की भीड़ उमड़ी, पुलिस बुलानी पड़ी

January 28, 2023

इन्दौर (Indore)। पिछले दिनों नगर निगम (municipal Corporation) द्वारा मालवा मिल से जंजीरवाला चौराहे के बीच डिवाइडर (dividers) बनाए गए थे और इन डिवाइडरों में जहां-जहां कट (रास्ता) थे, उन्हें बंद करने के लिए रात को ठेकेदारों के साथ नगर निगम की टीम पहुंची थी तो रास्ते बंद करने का विरोध करते हुए लोगों की भीड़ जमा हो गई और पुलिस (Police) बुलानी पड़ी। रात 11 बजे तक हंगामा चलता रहा और जैसे-तैसे तीन जगह रास्ते बंद करने की कार्रवाई की जा सकी।

नगर निगम द्वारा शहर के कई मुख्य मार्गों पर बड़े डिवाइडर बनाने का काम किया गया था और उस दौरान कई जगह डिवाइडरों के बीच में कट (रास्ता) छोड़ा गया था, जिन्हें अब बंद करने की कार्रवाई यातायात पुलिस के निर्देश पर की जा रही है। अन्नपूर्णा, रणजीत हनुमान रोड, वीआईपी रोड के साथ-साथ मरीमाता से डीआरपी लाइन चौराहे तक ऐसे ही कई डिवाइडर बनाए गए थे। कल रात को नगर निगम की टीम ठेकेदारों के साथ मालवा मिल से जंजीरवाला चौराहे के बीच बनाए गए डिवाइडरों के बीच छोड़े गये रास्ते बंद करने पहुंची थी, क्योंकि वहां कई जगह दुर्घटनाएं हो रही थीं।


शैल्बी हास्पिटल के आसपास के हिस्सों में दो रास्ते छोड़े गए थे और एक जंजीरवाला चौराहे के समीप था। जैसे ही क्षेत्र के रहवासियों और दुकानदारों को मामले की जानकारी लगी तो वे वहां जमा हो गए और विरोध करने लगे। उनका कहना था कि उनका आवागमन पूरी तरह बंद हो जाएगा, वहीं दुकानदारों का कहना है कि उनका व्यापार प्रभावित होगा। इसी के चलते वहां विरोध और हंगामा शुरू हो गया। बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई तो निगम अधिकारियों ने संबंधित थाने को सूचना देकर पुलिस बल बुलवाया और उसके बाद शैल्बी हास्पिटल और जंजीरवाला क्षेत्र में डिवाइडर के तीन रास्ते बंद कराए जा सके। ठेकेदार की टीम वहां काम कर रही थी, तब तक निगम और पुलिस के अधिकारी वहीं मौजूद थे, ताकि किसी प्रकार की कोई घटना ना हो।

अन्य स्थानों पर भी हो चुके हैं ऐसे विरोध
नगर निगम ने शहर के कई प्रमुख मार्गों पर बड़े डिवाइडर बनाए हैं, जिनको लेकर व्यापारी और क्षेत्रीय रहवासी खफा हैं। लोगों का कहना है कि कई बार डिवाइडरों के कारण उन्हें लंबी दूरी तक घूमकर पहुंचना पड़ता है, वहीं कई ऐसे लोग हैं, जिनका नियमित सडक़ के उस पार कार्य होता है। वे भी परेशान होते हैं। पहले अन्नपर्णा और रणजीत हनुमान मंदिर रोड पर भी ऐसे विरोध हुए थे, लेकिन उसके बावजूद कई जगह डिवाइडरों के बीच रास्ते नहीं छोड़े गए।

Share:

अर्शदीप सिंह के खराब रिकॉर्ड्स की सूची नहीं हो रही खत्म, अब ये शर्मनाक रिकॉर्ड किया अपने नाम

Sat Jan 28 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi) । भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Indian fast bowler Arshdeep Singh) और नो बॉल का नाता खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 में बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने शुरुआती तीन ओवर में तो गजब की गेंदबाजी की। अर्शदीप ने पहले तीन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved