• img-fluid

    बनिहाल में कुछ देर रुकने के बाद आगे बढ़ी भारत जोड़ो यात्रा : सुरक्षा व्यवस्था ध्वस्त हो गई -राहुल गांधी

  • January 27, 2023


    बनिहाल । राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (Rahul Gandhi’s Bharat Jodo Yatra) जम्मू-कश्मीर के बनिहाल में (In Jammu-Kashmir’s Banihal) कुछ देर रुकने के बाद (After Stopping for A While) कार्यकर्ताओं के साथ (With Workers) आगे बढ़ी (Proceeded) । राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा (Said) यात्रा के दौरान (During Yatra) पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था (Security System of Police) ध्वस्त हो गई (Collapsed) । इस सबके बीच राहुल गांधी यात्रा छोड़कर निकल गए ।


    राहुल गांधी ने कहा आज यात्रा के दौरान पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था ध्वस्त हो गई। टनल से निकलने के बाद पुलिसकर्मी नहीं दिखे। मेरे सुरक्षाकर्मियों ने कहा कि हम और नहीं चल सकते। मुझे अपनी यात्रा रोकनी पड़ी, बाकी लोग यात्रा कर रहे थे। भीड़ को काबू करना प्रशासन की जिम्मेदारी है। राहुल गाँधी ने कहा यात्रा के अगले दो दिन ऐसा नहीं होना चाहिए। पुलिस व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई और भीड़ को संभालने वाले पुलिस वाले कहीं नजर नहीं आए। यात्रा पर मेरे आगे चलने से मेरे सुरक्षाकर्मी बहुत असहज थे इसलिए मुझे अपनी यात्रा रद्द करनी पड़ी। अन्य यात्रियों ने पदयात्रा की।

    कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा यहां संबंधित एजेंसियों ने सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त नहीं किया है। पिछले 15 मिनट से यहां भारत जोड़ो यात्रा के साथ कोई सुरक्षा अधिकारी नहीं है। यह एक गंभीर चूक है। राहुल गांधी और अन्य यात्री बिना किसी सुरक्षा के नहीं चल सकते है। जम्मू-कश्मीर और लद्दाख की कांग्रेस प्रभारी रजनी पाटिल ने कहा जम्मू-कश्मीर प्रशासन राहुल गांधी के नेतृत्व वाली भारत जोड़ो यात्रा को सुरक्षा प्रदान करने में विफल रहा है। सुरक्षा चूक केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन के अनुचित और अप्रस्तुत रवैये का संकेत देती है।

    इस दौरान नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला शुक्रवार को बनिहाल में भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए। उमर अब्दुल्ला ने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही यात्रा कांग्रेस नेता की छवि बनाने के लिए नहीं, बल्कि देश की स्थिति और माहौल को बदलने के लिए निकाली जा रही है। यात्रा में शामिल होने से पहले उमर अब्दुल्ला ने कहा था कि वह यात्रा में इसलिए शामिल हुए, क्योंकि उन्हें देश की छवि की ज्यादा चिंता थी। उन्होंने कहा कि हम किसी व्यक्ति की छवि के लिए नहीं, बल्कि देश की छवि के लिए इसमें शामिल हुए हैं। उमर अब्दुल्ला ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली जम्मू-कश्मीर की आवाज नहीं सुनता है। हमारी आवाज दबाई जाती है। उन्होंने दावा किया कि जम्मू-कश्मीर में चुनाव कराइए तो बीजेपी को पता चल जाएगा कि वह यहां पॉपुलर नहीं है, लोग उनके साथ नहीं हैं।

    Share:

    भारतीय अंडर-19 महिला टीम ने किया धमाकेदार प्रदर्शन, न्‍यूजीलैंड को बड़े अंतर से रौंदकर फाइनल में बनाई जगह

    Fri Jan 27 , 2023
    नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका में खेला जा रहे अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप में भारतीय महिला अंडर-19 टीम ने इतिहास रच दिया। पहले टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से मात देकर फाइनल में जगह बना ली। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाज करते हुए 9 विकेट पर 107 रन बनाए, जिसके जवाब […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved