हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार में एक घर में बारात का बेसब्री से इंतजार हो रहा था. दुल्हन पक्ष ने शादी की सभी तैयारियां पूरी कर ली थीं. लेकिन काफी वक़्त बीत जाने के बाद बारात नहीं पहुंची, तो लड़की के परिजनों ने लड़केवालों से फोन पर बात की. तब उन्हें पता चला कि लग्जरी कार न मिलने की वजह से वर पक्ष बारात लेकर नहीं आ रहे हैं. इतना सुनते ही वधू पक्ष के यहां हड़कंप मच गया. जिसके बाद उन्होंने दूल्हे और उसके परिजनों के खिलाफ पुलिस में इसकी शिकायत की. पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.
घटना ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र की है. पुलिस ने बताया कि गुफरान अहमद उर्फ पप्पू ने तहरीर दी जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी बेटी की शादी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद के रहने वाले दानिश अब्बासी के साथ तय हुई थी. 23 अगस्त, 2021 को उन्होंने अपनी बेटी की धूमधाम से सगाई की थी.
सगाई के वक़्त दूल्हा, उसके पिता व परिवारवालों को सोने के जेवरात व 1.21 लाख रुपये नकद दिए गये थे. बाद में उन्होंने सात लाख रुपये कैश व अन्य उपहार भी दिया. इसी साल 22 जनवरी को बारात से पहले लड़के के पिता ने स्कूटी की मांग की, तो उन्होंने बिचौलिए के खाते में 1.10 लाख रुपये डाल दिए. वहीं, 15 लाख रुपये नकद भी दिए. शादी के लिए सब तैयारी हो गई थी.
मगर शादी वाले दिन वर पक्ष देर रात तक बारात लेकर नहीं पहुंचा. जब कुछ समय बाद उनसे संपर्क किया गया तो उनका कहना था कि उन्हें दहेज में हुंडई वर्ना कार नहीं, बल्कि इनोवा क्रिस्टा कार चाहिए. पीड़ित परिवार ने उन्हें काफी समझाया लेकिन वो नहीं माने. जिसके बाद लड़की के पिता ने आर्थिक व मानसिक रूप से परेशान होकर पुलिस में शिकायत की. इस बाबत कोतवाली प्रभारी ने बताया कि आरोपी दूल्हे, उसके पिता रईस अहमद, बिचौलिए समेत कई लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी और दहेज उत्पीड़न की धाराओं में केस दर्ज किया गया है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved