वाशिंगटन (washington)। अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ (Former US Secretary of State Mike Pompeo) ने अपने किताब में लिखा है की बालाकोट सर्जिकल स्ट्राइक (Balakot surgical strike) के बाद पाकिस्तान भारत पर परमाणु हमला करना चाहता था। अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने सर्जिकल स्ट्राइक (surgical strike) के बाद हुए घटनाक्रम को लेकर बड़ा दावा किया है। पोम्पिओ ने कहा कि तत्कालीन विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने उन्हें बताया था कि पाकिस्तान फरवरी 2019 में बालाकोट सर्जिकल स्ट्राइक के मद्देनजर परमाणु हमले की तैयारी कर रहा है और भारत अपनी जवाबी कार्रवाई की तैयारी में है।
जानकारी के अनुसार लिए बता दें कि मंगलवार को बाजार में आई अपनी नई किताब ‘नेवर गिव एन इंच: फाइटिंग फॉर द अमेरिका आई लव’ में पोम्पिओ ने ये बातें लिखी हैं। वह लिखते हैं कि यह घटना तब हुई जब वह 27-28 फरवरी को अमेरिका-उत्तर कोरिया शिखर सम्मेलन के लिए हनोई में थे। उनकी टीम ने इस संकट को टालने के लिए भारत और पाकिस्तान दोनों के साथ पूरी रात काम किया।
I just announced details about my new book, “Never Give An Inch,” taking readers behind the scenes with stories and never-released details about serving as America’s CIA Director and Secretary of State. PRE-ORDER your copy today! https://t.co/eQ6tPwDbmd pic.twitter.com/wPsrOKGP03
— Mike Pompeo (@mikepompeo) October 10, 2022
माइक पोम्पिओ ने कहा कि वह उस रात को कभी नहीं भूल सकते हैं। उन्होंने लिखा, ‘मैं उस रात को कभी नहीं भूलूंगा जब मैं वियतनाम के हनोई में था। परमाणु हथियारों पर उत्तर कोरियाई लोगों के साथ बातचीत करना पर्याप्त नहीं था। मानो वैसे ही भारत और पाकिस्तान ने उत्तरी सीमा पर कश्मीर क्षेत्र को लेकर दशकों से जारी विवाद के संबंध में एक-दूसरे को धमकाना शुरू कर दिया। पूर्व विदेश मंत्री ने लिखा, ‘हनोई में मैं अपने भारतीय समकक्ष के साथ बात करने के लिए जागा था। उनका मानना था कि पाकिस्तानियों ने हमले के लिए अपने परमाणु हथियार तैयार करना शुरू कर दिया है। उन्होंने मुझे सूचित किया कि भारत अपने जवाबी कार्रवाई पर विचार कर रहा है। मैंने उनसे कुछ नहीं करने और सबकुछ ठीक करने के लिए हमें थोड़ा वक्त देने के लिए कहा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved