– अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कुल आय बढ़कर 26,218 करोड़ रुपये रहा
नई दिल्ली (New Delhi)। सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक (Canara Bank) ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजे (third quarter results) का ऐलान कर दिया है। वित्त वर्ष 2022-23 की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में बैंक का मुनाफा 92 फीसदी (Profit increased by 92 percent) बढ़कर 2,882 करोड़ रुपये (Rs 2,882 crore) रहा। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,502 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।
केनरा बैंक ने शेयर बाजार को सोमवार को दी जानकारी में कहा कि तीसरी तिमाही में उसका मुनाफा 92 फीसदी बढ़कर 2,882 करोड़ रुपये रहा है। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में उसे 1,502 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। बैंक ने बताया कि लाभ में वृद्धि और फंसे कर्ज में कमी आने और ब्याज से प्राप्त आय बढ़ने से उसके मुनाफे में इजाफा हुआ है।
बैंक के मुताबिक तीसरी तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 26,218 करोड़ रुपये हो गई है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 21,312 करोड़ रुपये रही थी। इस दौरान उसकी ब्याज से प्राप्त आय भी पिछले वर्ष की समान तिमाही की 17,701 करोड़ रुपये की तुलना में बढ़कर 22,231 करोड़ रुपये हो गई। इसके साथ ही परिसंपत्ति गुणवत्ता के मामले में भी बैंक का रिकॉर्ड बेहतर हुआ है।
बयान के मुताबिक वित्त वर्ष 2022-23 की तीसरी तिमाही में उसकी सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) घटकर 5.89 फीसदी रह गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के अंत में यह 7.80 फीसदी रही थी। इसी तरह बैंक का शुद्ध एनपीए भी पिछले वित्त वर्ष के 2.86 फीसदी के मुकाबले घटकर 1.96 फीसदी रह गया है। इसके अलावा बैंक का पूंजी पर्याप्तता अनुपात भी 14.80 फीसदी से बढकर 16.72 फीसदी हो गया है। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved