मुंबई: अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के 21 सबसे बड़े द्वीपों का नाम परमवीर चक्र विजेताओं के नाम पर किए जाने पर बॉलीवुड के उन अभिनेताओं ने खुशी ज़ाहिर की है, जिन्होंने फिल्मों में परमवीर चक्र विजेता जवान का रोल निभाया है. इनमें अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा जैसे सितारे शामिल हैं. इन सितारों ने ट्वीट कर पीएम मोदी की शुक्रिया अदा किया है.
सोमनाप को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पराक्रम दिवस के मौके पर अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के 21 सबसे बड़े द्वीपों का नामकरण परमवीर चक्र विजेताओं के नाम पर किया. इस कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए हिस्सा लेते हुए प्रधानमंत्री ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस द्वीप पर बनाए जाने वाले नेताजी राष्ट्रीय स्मारक के प्रतिरूप का भी उद्घाटन किया. बता दें कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिन 23 जनवरी को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया जाता है.
अजय देवगन ने किया ये ट्वीट
अजय देवगन ने साल 2003 में आई फिल्म एलओसी में लेफ्टिनेंट मनोज कुमार पांडेय का किरदार निभाया था. उनके नाम पर द्वीप का नामकरण किए जाने पर अजय ने ट्वीट किया और कहा कि लेफ्टिनेंट मनोज कुमार पांडे के नाम पर आइलैंड का नाम रखने का फैसला इस बात को पुख्ता करता है कि उन्होंने मात्रभूमि के लिए जो सबसे बड़ा बलिदान दिया है वो आने वाली पीढ़ियों को भी प्रेरित करता रहेगा.शुक्रिया पीएम नरेंद्र मोदी जी.
The decision to name an island after Capt. Manoj Kumar Pandey (Param Vir Chakra) is assuring that the example of supreme sacrifice for the motherland he left us with will continue to inspire generations to come. Thank you PM @narendramodi Ji. #IndiaHonoursParamveers
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) January 23, 2023
सुनील शेट्टी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी कहा शुक्रिया
आइलैंड का नाम परमवीर चक्र विजेताओं के नाम पर रखने के लिए सुनील शेट्टी ने भी पीएम मोदी का शुक्रिया अदा किया. कैप्टन विक्रम बत्रा के नाम पर भी एक आइलैंड का नाम रखा गया है. शेरशाह में इस किरदार को निभा चुके सिद्धार्थ मल्होत्रा ने ट्वीट कर कहा कि पीएम मोदी का ये फैसला ये सुनिश्चित करता है कि शेरशाह हमेशा जिएगा. उन्होंने इस बात को लेकर भी खुशी जाहिर की है कि उन्हें कैप्टन विक्रम बत्रा का कारिदार निभाने का मौका मिला.
Thank you Hon. PM @narendramodi ji for renaming 21 islands of #AndamanNicobar in the names of the 21 #ParamVirChakra awardees, the true heroes of our Nation, on the 126th Birth Anniversary of the great #NetajiSubhasChandraBose. So proud! #JaiHind #ParakramDivas
— Suniel Shetty (@SunielVShetty) January 23, 2023
इन जवानों के नाम पर रखे गए आइलैंड के नाम
अण्डमान और निकोबार द्वीप समूह के सबसे बड़े द्वीप का नामकरण पहले परमवीर चक्र विजेता के नाम पर किया गया. इसी प्रकार आकार की दृष्टि से अन्य द्वीपों का नामकरण किया गया है. ये नामकरण जिन परमवीर चक्र विजेताओं के नाम पर किए गए हैं, उनमें -मेजर सोमनाथ शर्मा, नायक जदुनाथ सिंह, कंपनी हवलदार मेजर पीरू सिंह, लांस नायक अल्बर्ट एक्का, मेजर रामास्वामी परमेश्वरन, कैप्टन विक्रम बत्रा और लेफ्टिनेंट मनोज कुमार पाण्डेय शामिल हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved