• img-fluid

    Karan Johar से झगड़े पर Kartik Aaryan ने तोड़ी चुप्पी, जानें दोस्ताना-2 से बाहर होने की वजह

  • January 23, 2023

    मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार कार्तिक आर्यन की फिल्में सुपरहिट हो रही हैं और जल्द ही वह फिल्म ‘शहजादा’ में नजर आने वाले हैं। हाल ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ, जिसकी तारीफ करण जौहर ने भी की। कुछ समय पहले खबरें आई थीं कि करण जौहर ने कार्तिक आर्यन को अपनी फिल्म दोस्ताना 2 से बाहर कर दिया है। अब इस पर कार्तिक आर्यन ने रिएक्शन दिया है।

    मीडिया से इंटरव्यू के दौरान कार्तिक आर्यन से पूछा गया कि करण जौहर ने उन्हें अपने फिल्म दोस्ताना 2 से क्यों निकाल दिया? इस पर कार्तिक ने कहा, ‘ऐसा कभी-कभी हो जाता है। मैंने आज तक इस बारे में बात भी नहीं की है। मैं उस चीज पर विश्वास करता हूं, जो मुझे मम्मी ने सिखाई है। वह हमारे संस्कार भी हैं कि जब बड़ों और छोटों के बीच कभी कोई तकरार होती है तो छोटे कुछ बोलते नहीं है। मैं उसी को फॉलो करता हूं। मैं इस बारे में कभी बोलता नहीं हूं और आज भी कुछ नहीं बोलना चाहता हूं।’


    कार्तिक आर्यन से दूसरा सवाल पूछा गया, ‘करण जौहर ने कहा था कि जिसे सवा लाख रुपये एक फिल्म के लिए मिलते थे। उसने मुझसे 20 करोड़ रुपये मांगे थे और जब नहीं दिए तो उसने फिल्म छोड़ दी। क्या यह वजह थी आपके फिल्म छोड़ने की?’

    कार्तिक आर्यन ने कहा, ‘ऐसा बोला था उन्होंने? देखिए चाइनीज विसपर्स हर जगह होते हैं। कई बार इस तरह की कहानियां बाहर आती रहती हैं। वे कभी भी किसी के कोट्स नहीं होते हैं। सोर्स स्टोरी करके कुछ-कुछ बाहर आ जाता है। क्वेश्चन मार्क डालकर स्टोरी बना देते हैं, जिस पर लोग विश्वास कर लेते हैं। ऐसा कभी नहीं हुआ कि मैंने पैसों के लिए फिल्म छोड़ दी हो। मैं बहुत ग्रीडी हूं, लेकिन स्क्रिप्ट्स के लिए ग्रीडी हूं, पैसों के लिए नहीं’।

    कार्तिक आर्यन ने बातचीत को आगे बढ़ाते हुए कहा कि उनके अब करण जौहर से अच्छे रिश्ते हैं। उन्होंने उनकी फिल्म शहजादा के ट्रेलर पर शुभकामनाएं भी दी थीं। बता दें कि कार्तिक आर्यन जल्द आशिकी 3 में नजर आएंगे। उन्हें हाल ही में फ्रेडी में देखा गया था। इस फिल्म में उनके अलावा अलाया फर्नीचरवाला की भी अहम भूमिका है। बता दें कि कार्तिक आर्यन की ‘शहजादा’ का निर्देशन रोहित धवन ने किया है। यह फिल्म सिनेमाघरों में 10 फरवरी, 2023 को दस्तक देगी।

    Share:

    अपने लाड़लों के टिकट के लिए नेताओं को छोडऩा पड़ेगा सियासी मैदान

    Mon Jan 23 , 2023
    नेता पुत्रों के लिए तय होगी गाईड लाइन भोपाल, रामेश्वर धाकड़। भाजपा (BJP) में उम्रदराज हो रहे कद्दावर नेताओं को अपने बेटा-बेटी का सियासी भविष्य सता रहा है। लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के राजनीति में परिवारवाद (Familyism) और वंशवाद के खिलाफ अब तक कड़े रुख की वजह से कामयाब नहीं हो […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved