नई दिल्ली (New Delhi) । Infinix ने ऐलान किया है कि वह अपना Note 12i स्मार्टफोन भारत में 25 जनवरी को लॉन्च करेगी। अब कंपनी भारत (India) में एक और डिवाइस को लॉन्च करने के लिए तैयार है, जिसकी लॉन्च तारीख (launch date) का खुलासा हो गया है। Infinix नए स्मार्टफोन Zero 5G 2023 को 4 फरवरी को पेश करेगा। यह भी कंफर्म हो गया है कि फोन बिक्री के लिए ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर उपलब्ध होगा।
इस बीच ई-कॉमर्स साइट ने Zero Book Ultra लैपटॉप की एक माइक्रोसाइट भी पेश की है, जिससे इसके कुछ स्पेसिफिकेशंस का पता चला है। हालांकि इस लैपटॉप की सटीक लॉन्च तारीख के बारे में जानकारी नहीं है। Infinix Zero 5G 2023 और Zero Book Ultra दोनों ही ग्लोबल मार्केट में आ चुके हैं।
Infinix Zero 5G 2023 में 6.78 इंच की FHD+ LCD डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। कैमरा की बात की जाए तो इस फोन के रियर में 50MP का पहला कैमरा, 2MP का मैक्रो लैंस और 2MP का डेप्थ कैमरा दिया गया है। प्रोसेसर के लिए इसमें MediaTek Dimensity 1080 प्रोसेसर दिया गया है। स्टोरेज के लिए इसमें 8GB RAM और 256GB स्टोरेज दी गई है। बैटरी की बात करें तो Infinix Zero 2023 5G में 5,000mAh की बैटरी है जो कि 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए यह Android 12 पर बेस्ड XOS 12 पर काम करता है।
Flipkart की माइक्रोसाइट से यह रिवील होता है कि Infinix Zero Book Ultra में 12वीं जनरेशन Intel Core i9 प्रोसेसर दिया गया है। यह इस सेगमेंट का सबसे पावरफुल प्रोसेसर बताया जा रहा है। स्टोरेज के लिए इसमें 32GB LPDDR5 RAM और 1TB PCIe 4.0 SSD है। ऐसी संभावना है कि Infinix Zero Book Ultra को 31 जनवरी को लॉन्च किया जा सकता है। इसमें एक फिजिकल स्विच होगा, जिसके आधार पर परफॉर्मेंस मोड में स्विच कर सकते हैं। हिंज पर एक रियर रेड लाइट भी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved