img-fluid

21 जनवरी की 10 बड़ी खबरें

January 21, 2023

1. मास्को से गोवा आ रही फ्लाइट में बम की सूचना, फ्लाइट को उज्बेकिस्तान किया डायवर्ट

मास्को से गोवा (Moscow to Goa) आ रही फ्लाइट में बम (Bomb) होने की धमकी मिली है, गोवा हवाई अड्डे के डायरेक्टर (Goa Airport Director) को मिले ईमेल के माध्यम में धमकी का जिक्र है। इसके बाद भारत के हवाई क्षेत्र में प्रवेश करने से पहले ही फ्लाइट को डायवर्ट कर दिया गया। अधिकारियों ने कहा कि अजुर एयरलाइंस (Azur Airlines) के विमान में 247 यात्री सवार थे, जिन्हें फिलहाल उज्बेकिस्तान के एक हवाई अड्डे पर उतारा गया है। वहां विमान की जांच की जा रही है। बता दें कि 11 दिनों में रूसी एयरलाइंस एजूर की फ्लाइट के साथ यह दूसरी ऐसी घटना है, इससे पहले 10 जनवरी को भी मॉस्को से गोवा जा रहे Azur एयरलाइंस के विमान की गुजरात के जामनगर में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी। दरअसल, विमान में बम होने की खबर गोवा के एयर ट्रैफिक कंट्रोल को ई-मेल के जरिए मिली थी गोवा एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने ई-मेल को गंभीरता से लेते हुए तुरंत ही विमान के पायलट से संपर्क किया और फ्लाइट को पास के एयरपोर्ट पर लैंड कराने के लिए कह। एटीसी ने विमान के पायलट से जामनगर स्थित भारतीय वायु सेना के एयर बेस पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराने के निर्देश दिए, इस एयरपोर्ट से बस एक ही पैसेंजर फ्लाइट का संचालन होता है और वह भी सुबह के समय।

 

2. कैलाश विजयवर्गीय ने खुलकर किया धीरेन्द्र शास्त्री का समर्थन, दरगाह को लेकर कही ये बड़ी बात

पिछले कुछ समय से बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Peethadhishwar Dhirendra Krishna Shastri of Bageshwar Dham) एक चर्चा का विषय बने हुए है। कई लोग उनसे प्रमाण मांग रहे हैं, तो कहीं लोग उनका समर्थन कर रहे हैं। इन सबके बीच भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (National General Secretary of Bharatiya Janata Party Kailash Vijayvargiya) का बयान भी सामने आया है जिसमें उन्होंने बागेश्वर सरकार के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का समर्थन किया है बीजेपी नेता ने कहा कि मैंने उनका इंटरव्यू देखा है उन्होंने कहा कि है मेरा चमत्कार नहीं यह मेरे इष्ट का चमत्कार मुझे हनुमान जी और संन्यासी बाबा पर विश्वास हे, सब कुछ उनकी कृपा से ही होता है। मैं तो कुछ भी नहीं मैं तो उनका छोटा सा साधक हूं। इसलिए उन पर इस तरह के आरोप लगाना मिथ्या है। सनातन धर्म में उनके जैसे बहुत सारे लोग हैं

 

3. अनुराग ठाकुर के आश्वासन के बाद रेसलर्स का धरना खत्‍म, जांच होने तक पद से हटेंगे बृजभूषण शरण सिंह

केंद्र सरकार (central government) से जांच का आश्वासन मिलने के बाद पहलवानों ने अपना धरना खत्म कर दिया है। शुक्रवार देर रात तक केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ पहलवानों की बैठक हुई। इस दौरान फैसला हुआ कि भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) निगरानी समिति की ओर से मामले की जांच किए जाने तक पद की जिम्मेदारियों से हट जाएंगे। मालूम हो कि पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ और उसके अध्यक्ष के खिलाफ यौन उत्पीड़न और भ्रष्टाचार (sexual harassment and corruption) का आरोप लगाया था। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Minister Anurag Thakur) ने देर रात पहलवानों के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कहा, ‘खिलाड़ियों के साथ लगातार चर्चा चली। सभी खिलाड़ियों ने भारतीय कुश्ती संघ पर गंभीर आरोप लगाए और क्या सुधार ये चाहते हैं, ये बात भी सामने आई। एक ओवरसाइट कमेटी का गठन किया जाएगा, जिसके सदस्यों के नामों की घोषणा कल की जाएगी। अगले 4 हफ्तों में ये अपनी जांच को पूरा करेंगे।’

 


 

4. फ्रांसीसी पत्रकार ने कहा- यूक्रेन-रूस के बीच वार्ता कराने में अहम भूमिका निभा सकते हैं PM मोदी

यूक्रेन-रूस (Ukraine-Russia) के बीच चल रहे युद्ध का मसला पूरी दुनिया में एक चर्चा का विषय बना हुआ है। खासकर पश्चिमी देशों के लिए यह युद्ध परेशानी का सबब बनता जा रहा है। युद्ध समाप्त करने के लिए कोई रास्ता नहीं सूझ रहा है। लेकिन इन सबके बीच एक जानी-मानी फ्रांसीसी पत्रकार ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐसे शख्स हैं दो युद्धरत पड़ोसियों के बीच वार्ता को सुविधाजनक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। पीएम मोदी की छवि रूस में बहुत अच्छी है। पीएम मोदी राष्ट्रपति पुतिन से इस युद्ध को रोकने के लिए बात कर सकते हैं। पत्रकार लॉरा हाइम ने कहा कि , इस समय यह बेहद मुश्किल लग रहा है क्योंकि यूक्रेन चर्चा नहीं करना चाहता है और चाहता है कि अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय (ICJ) रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का न्याय करे। उन्होंने कहा कि यह देखकर आश्चर्य हुआ कि अमेरिका में लोग रूस-यूक्रेन युद्ध के बारे में बात नहीं कर रहे हैं।

 

5. कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक 25 जनवरी को, त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड चुनाव की बनेगी रणनीति

कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक (Central Election Committee meeting) 25 जनवरी को होगी, जिसमें पार्टी 3 राज्यों- त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों के नामों पर फैसला करेगी. निर्वाचन आयोग ने 18 जनवरी को इन तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की थी. त्रिपुरा में 16 फरवरी को मतदान होगा, जबकि मेघालय और नगालैंड में 27 फरवरी को वोटिंग होगी. तीनों राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणामों का ऐलान 2 मार्च को एक साथ होगा. त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड विधानसभा चुनाव में एक समानता यह है कि तीनों राज्यों में बहुमत का आंकड़ा 31 है. उम्मीदवार विधानसभा चुनाव के लिए त्रिपुरा में 21 जनवरी से 30 जनवरी तक, मेघालय और नगालैंड में 31 जनवरी से 7 फरवरी तक नामांकन कर सकेंगे. नाम वापसी की आखिरी तारीख त्रिपुरा में 2 फरवरी, और मेघालय-नगालैंड में 10 फरवरी है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया था कि तीनों राज्यों में 9 हजार 125 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं. ग्रामीण इलाकों की बात करें तो 2018 के मुकाबले 82% ज्यादा पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं0 तीनों राज्यों में 376 पोलिंग स्टेशन महिला स्टाफ संभालेंगे. त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड में कुल मतदाताओं की संख्या 62.8 लाख है. इनमें 31.47 लाख महिला मतदाता हैं और 80 साल से ज्यादा उम्र वाले 97 हजार वोटर्स हैं. तीनों राज्यों में 1.76 लाख फर्स्ट टाइम वोटर्स हैं.

 

6. शिव मंदिर पर चला बुलडोजर, बजरंगियों के बवाल पर पूरे जिले से पुलिस पहुंची, जानें पूरा मामला

शहर के ढेकहा तिराहे (Dhekha Tirahe) पर स्थित सालों पुराने शिव मन्दिर को तोड़ने के लिए जब बुलडोजर पहुंचा, तो देखते ही देखते भीड़ इकट्ठी हो गई. कुछ ही देर में भीड़ की नाराजगी का आलम यह था कि रीवा जिले के सभी थानों से पुलिस बल को बुलाना पड़ा. जैसे तैसे पुलिस ने लोगों को समझाया कि मंदिर को गिराने का फैसला मोहल्ला समिति ने ही लिया और यह कोई अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई नहीं है. फिलहाल खबर यह है कि शहर में भाजपा कार्यालय के सामने स्थित इस शिव मंदिर को ध्वस्त कर दिया गया है. दरअसल रीवा में सन 1984 में भगवान शिव के मंदिर का निर्माण यहां कराया गया था. सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ढेकहा तिराहे पर बीजेपी कार्यालय अटल कुंज से चोरहटा की सड़कें काफी नीचे थीं और मंदिर सड़क से ऊपर था. जब सड़कों का निर्माण हुआ तो नई सड़क पुरानी सड़क से 5 फीट ऊंची हो गई.

 


 

7. PM मोदी को लेकर बनी BBC की डॉक्युमेंट्री पर केंद्र का बड़ा एक्शन, टवीट्स को Block करने का दिया आदेश

केंद्र सरकार (central government) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की आलोचना वाली बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री शेयर करने वाले ट्वीट ब्लॉक करने का आदेश दिया है. बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री के YouTube के लिंक जिन ट्वीट के जरिए शेयर किए गए हैं उनको भी ब्लॉक कर दिया गया है. सूत्रों के अनुसार सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने इसके लिए निर्देश जारी किए हैं. सूत्रों के अनुसार सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने आदेश दिया है कि, बीबीसी डॉक्यूमेंट्री के पहले एपिसोड के YouTube पर शेयर किए गए सभी वीडियो को ब्लॉक किया जाए. ट्विटर को बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री “इंडिया: द मोदी क्वेश्चन” के यूट्यूब वीडियो के लिंक वाले 50 से अधिक ट्वीट्स को ब्लॉक करने का आदेश दिया गया है. सूत्रों का कहना है कि शुक्रवार को सूचना एवं प्रसारण सचिव की ओर से IT नियम, 2021 के तहत आपातकालीन शक्तियों का उपयोग करते हुए निर्देश जारी किए गए थे. YouTube और Twitter दोनों ने इन निर्देशों का अनुपालन किया है.

 

8. महाठग सुकेश की नई चिट्ठी में बड़ा खुलासा, जैकलीन से जलती थी नोरा फतेही, करती थीं ब्रेनवॉश

मनी लॉन्ड्रिंग (money laundering) के मामले में जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर की एक और चिट्ठी आई है. इस चिट्ठी में सुकेश ने बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही पर गंभीर आरोप लगाए हैं. सुकेश ने अपनी चिट्ठी में यह दावा किया है कि नोरा चहती थीं कि सुकेश और जैकलीन का ब्रेकअप हो जाए क्योंकि नोरा इन दोनों से चलती थीं. सुकेश ने आगे लिखा है कि नोरा लगातार उनका जैकलीन के खिलाफ ब्रेनवॉश कर रही थी. सुकेश ने यह चिट्ठी नोरा और जैकलीन के बीच विवाद को आधार बनाकर लिखी है. दरअसल सुकेश चंद्रशेखर 200 करोड़ रुयपे के मनी लॉन्ड्रिंग केस में लगाया है. बता दें कि सुकेश चंद्रशेखर पर 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है. जेल जाने से पहले सुकेश के नोरा फतेही और जैकलीन फर्नांडीज दोनों से करीबी संबंध थे. अब मामले के सामने आने के बाद सुकेश की एक के बाद एक चिट्ठियां सामने आ रही हैं. सुकेश ने यह भी आरोप लगाया है कि नोरा फतेही ने आर्थिक अपराध ब्यूरो के सामने अपने बयान बदले थे. उसने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि नोरा चाहती थीं कि सुकेश जैकलीन को छोड़ दे. सुकेश के अनुसार जब उसने ऐसा करने से मना कर दिया तो नोरा ने उसे परेशान भी किया.

 


 

9. चीन में 80% आबादी कोरोना संक्रमित, दूसरी लहर आने की संभावना कम

कोरोना (Corona) के कारण चीन के लोगों का जीवन पूरा अस्त-व्यस्त हो गया है. जीरो कोविड पॉलिसी में ढील देने के बाद से देश में कोरोना ने बुरी तरह से तबाही मचाई हुई है. इसी बीच चीन एक सरकारी वैज्ञानिक ने आज यानी शनिवार को कहा कि अगले दो या तीन महीनों में चीन में दोबारा कोविड 19 के बढ़ने की संभावना कम है क्योंकि 80% लोग संक्रमित हो चुके हैं. चाईना सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के मुख्य महामारी वैज्ञानिक ने कहा कि ल्यूनर नए साल की छुट्टियों के चलते लोगों ने बड़ी संख्या में सफर किया है जिसमें महामारी फैल सकती है, जिससे कुछ क्षेत्रों में संक्रमण बढ़ सकता है, लेकिन दूसरी कोविड लहर की संभावना नहीं है. उन्होंने ये बात वीबो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कही है.

 

10. खेल मंत्रालय ने कुश्ती संघ के असिस्टेंट सेक्रेटरी को किया निलंबित

पिछले कुछ दिनों से चल रहे आंदोलन और विवाद (Movement and Controversy) के बीच कुश्ती फेडरेशन (wrestling federation) के अधिकारी निशाने पर हैं. पहलवानों द्वारा लगाए गए आरोपों पर खेल मंत्रालय (sports ministry) ने एक्शन लिया है. खेल मंत्रालय ने भारतीय कुश्ती संघ (Wrestling Federation of India) के असिस्टेंट सेक्रेटरी विनोद तोमर (Assistant Secretary Vinod Tomar) को बर्खास्त कर दिया है. ये वही सेक्रेटरी हैं जिन्होंने बृजभूषण शरण सिंह के पक्ष में बयान दिए थे. कुश्ती फेडरेशन के असिस्टेंट सेक्रेटरी विनोद तोमर ने शनिवार शाम ही बृजभूषण शरण सिंह के पक्ष में बयान देते हुए कहा था कि फेडरेशन के ज्यादातर लोग बृजभूषण शरण सिंह के साथ हैं और व्यक्तिगत तौर पर भी मुझे खिलाड़ियों के आरोप सही नहीं लगते. जांच की रिपोर्ट आने तक बृजभूषण शरण सिंह फिलहाल इस मामले में कुछ नहीं कहेंगे और उसी के बाद आरोपों को लेकर के अपनी बात सामने रखेंगे.

Share:

भारत के तीन स्वप्न राम, कृष्ण और शिव

Sun Jan 22 , 2023
– हृदयनारायण दीक्षित श्रीराम भारत के मन का धीरज हैं। मर्यादा पुरुषोत्तम भी हैं। भारत की अनेक भाषाओं में रामकथा लिखी गई है। दक्षिण भारत में ऋषि कंबन ने रामकथा लिखी है। पहली रामकथा महर्षि वाल्मिकि ने लिखी थी। इसे रामायण की संज्ञा मिली। वाल्मीकि परंपरा में आदिकवि हैं। मध्य काल में महाकवि तुलसीदास ने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved