• img-fluid

    WTC फाइनल की तारीख आई सामने, जानें कब खेला जाएगा खिताबी मुकाबला

  • January 21, 2023

    नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में आमने सामने हो सकती है. इसकी बहुत ज्यादा संभावना है. ऑस्ट्रेलिया की टीम चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गई है और भारत भी फाइनल के टिकट का सबसे मजबूत दावेदार है.

    भारत को चैंपियनशिप के फाइनल में एंट्री करने के लिए अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में कम से कम 3 टेस्ट जीतने जरूरी है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताबी मुकाबला ओवल में खेला जाएगा, मगर किस दिन खेला जाएगा, इसकी तारीख आमने आ गई है.

    टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार फाइनल 8 जून को खेला जाएगा. हालांकि आईसीसी ने अभी तक तारीख का ऐलान नहीं किया है, मगर सूत्र के अनुसार खिताबी मुकाबला 8 से 12 जून तक खेला जाएगा. बारिश के कारण अगर समय बर्बाद होता है तो उसके लिए रिजर्व डे भी रखा गया है.

    IPL और WTC फाइनल में समय
    अगर फाइनल 8 जून से ही शुरू होता है तो इसका मतलब है कि आईपीएल और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बीच पर्याप्त समय होगा. आईपीएल मई के आखिरी सप्ताह तक चलेगा. भारत की नजर भी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल पर टिकी हुई है, क्योंकि पिछली बार भारतीय टीम खिताब जीतने से चूक गई थी.


    फाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों उसे हार का सामना करना पड़ा था, मगर इस बार वो पिछली गलतियों से बचने की कोशिश करेगा, मगर इससे पहले फाइनल का टिकट कटाने के लिए उसे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया को पीटना होगा, जिसका आगाज नागपुर में 9 फरवरी से होगा.

    भारत के सामने बड़ी चुनौती
    ऐसी भी खबरें आ रही है कि बॉर्डर गावस्कर सीरीज शुरू होने से पहले बैंगलोर में ऑस्ट्रेलिया अपना एक छोटा कैंप आयोजित कर सकता है. हालांकि ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले कोई अभ्यास मैच नहीं खेलेगा. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट टेबल में ऑस्ट्रेलिया 75.56 फीसदी अंक के साथ टॉप पर है. वहीं भारत 58.93 फीसदी अंक के साथ दूसरे स्थान पर है. श्रीलंका 53.33 फीसदी के साथ तीसरे और साउथ अफ्रीका 48.72 फीसदी अंक के साथ चौथे पायदान पर है.

    Share:

    PM मोदी को लेकर बनी BBC की डॉक्युमेंट्री पर केंद्र का बड़ा एक्शन, टवीट्स को Block करने का दिया आदेश

    Sat Jan 21 , 2023
    नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना वाली बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री शेयर करने वाले ट्वीट ब्लॉक करने का आदेश दिया है. बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री के YouTube के लिंक जिन ट्वीट के जरिए शेयर किए गए हैं उनको भी ब्लॉक कर दिया गया है. सूत्रों के अनुसार सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने इसके […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved