img-fluid

रूस का अमेरिका पर बड़ा आरोप, कहा- ISIS की मदद करती है अमेरिकी सेना, तालिबान को…

January 21, 2023

काबुल: अफगानिस्तान में रूस के मौजूदा राजदूत जमीर काबुलोव ने अमेरिका पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि अमेरिका आतंकवादी संगठन ISIS की गुप्त रूप से मदद करता है. रूस की सरकारी मीडिया RT की एक खबर के अनुसार जमीर काबुलोव (Zamir Kabulov) ने कहा कि अमेरिका उन सशस्त्र समूहों तक पहुंच बना रहा है, जो तालिबान का विरोध करते हैं और इस्लामिक स्टेट (IS, पूर्व में ISISI) जैसे आतंकी संगठनों को गुप्त रूप से धन देता है.

शुक्रवार को रूसी टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में यह पूछे जाने पर कि क्या अमेरिका अफगान विपक्ष के संपर्क में है, काबुलोव ने कहा, ‘हां, ऐसा डेटा है.’ उन्होंने आगे बताया कि अमेरिका (America) इस तरह से कार्य कर रहा है, क्योंकि वे वास्तव में अफगानिस्तान में अपनी शर्मनाक सैन्य-राजनीतिक हार का बदला लेना चाहता है.


बता दें कि अमेरिका और उसके सहयोगी दो दशक के हस्तक्षेप के बाद अगस्त 2021 में अफगानिस्तान से वापस चले गए थे, जिसके बाद से तालिबान (Taliban) ने देश की सत्ता पर कब्ज़ा कर लिया था. तालिबान के वापस सत्ता संभालते ही अफगान महिलाओं और अल्पसंख्यक समुदाय पर हमले तेज हुए हैं. हाल ही में तालिबान ने महिलाओं की उच्च शिक्षा पर भी रोक लगा दी थी.

तालिबान के अधिग्रहण के बाद अमेरिका सहित कई पश्चिमी देशों ने अफगानिस्तान पर प्रतिबंध लगा दिए हैं, जिसने काबुल में मानवीय संकट को और गहरा कर दिया है. पहले अमेरिका समर्थित प्रशासन के दरम्यान अमेरिकी सहायता अफगान बजट का लगभग 75% थी. संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, लगभग 2 करोड़ 44 लाख (24.4 मिलियन) से ज्यादा लोग, या कहें कि अफगानिस्तान की आधी से अधिक आबादी को मानवीय सहायता की आवश्यकता है.

Share:

RCB के गेंदबाज ने ढाया कहर, झटके 10 विकेट और युजवेंद्र चहल की टीम का बेड़ागर्क

Sat Jan 21 , 2023
नई दिल्ली: भारतीय गेंदबाजों का इन दिनों बोलबाला है, विदेशी टीम हो या घरेलू टूर्नामेंट हर तरफ जलवा नजर आ रहा है. रणजी ट्रॉफी के एक मुकाबले में बंगाल के खिलाफ हरियाणा की टीम को बेहद शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. आकाश दीप ने कहर बरपाते हुए कुल 10 विकेट चटकाए और विरोधी टीम […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved