ग्वालियर (relpost)। लोकायुक्त पुलिस (Lokayukta Police) ने शुक्रवार को एक चिकित्सक को तीन हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोच लिया। टीम चिकित्सक (team doctor) को पकड़कर थाने ले गई और यहां पर पूछताछ की। झेालाछाप चिकित्सक के प्रकरण में गवाह देने के बदल पांच हजार रुपये रिश्वत (Bribe) मांगी थी। दो हजार रुपये वह पहले ही ले चुका था। खबर लिखे जाने के समय पुलिस थाने में पूछताछ कर रही थी।
मुन्नालाल ने 11 जनवरी को लोकायुक्त से शिकायत कर दी थी। विभाग ने लेनदेन की आवाज को रिकार्ड कर लिया। टीम और मुन्नालल शाम के समय बी आर शाक्य के घर अशोक कॉलोनी पहुंच गए। चिकित्सक ने मुन्नालाल को अपने घर में बुलाया और जैसे ही उसने तीन हजार रुपए रिश्वत दी बाहर तैनात लोकायुक्त की टीम ने उनको रंगे हाथ दबोच लिया। घर के अंदर टीम को देखकर चिकित्सक के होश उड़ गए और विरोध भी नहीं कर सके। हाथ धुलवाने पर गुलाबी रंग निकलने पर टीम उनको पकड़कर मुरार थाने ले आई। टीम ने बीआर शाक्य के खिलाफ पहले ही प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved