नई दिल्ली (New delhi)। नेता एवं पहलावन बृजभूषण सिंह (Brij Bhushan Singh) लगातार कामों को लेकर हमेशा मीडिया सुर्खियों में बने रहते हैं। उन पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे है। भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और कैसरगंज सीट (Kaiserganj seat) से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह Brij Bhushan Singh) यौन उत्पीड़न (sexual harrasment) जैसे संगीन आरोपों का सामना कर रहे हैं। एक बार फिर उन पर आरोप लगाने वाले कोई और नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हैं, ओलंपिक में देश को पदक दिलाने वाले बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक जैसे पहलवान उनके खिलाफ मोर्चा खोल चुके हैं. हालांकि, बृजभूषण शरण सिंह ने सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया है।
दूसरी ओर बृजभूषण शरण सिंह का अंडरवर्ल्ड कनेक्शन भी बताया गया और टाडा एक्ट में जेल भी जा चुके हैं। अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के बहनोई इब्राहिम कसकर की करने वाले अरुण गवली गैंग के शूटर शैलेश हाल्दनकर और विपिन की जिन शूटरों ने हत्या की थी, उनको शरण देने का आरोप बृजभूषण शरण सिंह पर लगा था।लांकि सीबीआई जांच में बृजभूषण शरण सिंह को क्लीन चिट दे दी और कोर्ट से भी बृजभूषण शरण सिंह बरी हो गए।
बृजभूषण शरण सिंह पर समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री विनोद सिंह उर्फ पंडित सिंह पर जानलेवा हमले का भी आरोप लगा।1993 में गोंडा के नवाबगंज कोतवाली क्षेत्र में हुए इस जानलेवा हमले के मामले में भी कोर्ट ने बृजभूषण शरण सिंह समेत सभी आरोपियों को बरी कर दिया। कहा गया कि इस केस में मुख्य गवाह पंडित सिंह कभी गवाही देने नहीं गए और बृजभूषण शरण सिंह ने इसे राजनीतिक साजिश बताया था।
हाल में ही सांसद बृजभूषण शरण सिंह का एक खिलाड़ी को मंच पर ही थप्पड़ मारते हुए वीडियो वायरल हुआ था. रांची में राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप के दौरान के बृजभूषण शरण सिंह ने एक युवा पहलवान को थप्पड़ जड़ दिया था। रांची में रांची के खेल गांव के शहीद गणपत राय इंडोर स्टेडिय में राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप प्रतियोगिता के दौरान ये घटना हुई थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved