भोपाल। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में प्रदेश कांग्रेस के सभी विभागों, प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्षों के साथ बैठक कर उनसे जिलेवार संगठनात्मक गतिविधियों के कार्यों की समीक्षा कर फीडबैक लिया। करीब दो घंटे चली मैराथन बैठक में कमलनाथ ने प्रदेश कांग्रेस के सभी विभागों और प्रकोष्ठों के अध्यक्षों से कहा कि चुनाव में केवल सात माह बचे हैं, जमीनी स्तर पर अभी से काम करने के लिए जुट जाएं। जिला कांग्रेस और स्थानीय विधायकों से मिलकर सभी प्रकोष्ठ कार्य करें, जिला स्तर पर सक्रियता बनायें।
नाथ ने सभी अध्यक्षों से प्रदेश में उनके अलग-अलग प्रकोष्ठों और विभागों की गतिविधियां की जानकारी ली। प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री और समस्त विभागों एवं प्रकोष्ठों के प्रभारी जेपी धनोपिया ने बताया प्रदेश के सभी विभाग और प्रकोष्ठों ने जिले स्तर पर अध्यक्षों की नियुक्तियां कर ली हैं, कुछेक प्रकोष्ठों द्वारा जिलों में अध्यक्षां की नियुक्ति शेष बची है, जो शीघ्र पूर्ण कर ली जायेगीं। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के विभाग और प्रकोष्ठां के अध्यक्षों ने भी संगठन की मजबूती के लिए अपने सुझाव सांझा किये।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved