img-fluid

बिहार के हाजीपुर में दिखी हैवानियत, शादी में साथ डांस करने से रोका तो 10 साल की लड़की को जिंदा जलाया

January 20, 2023

हाजीपुर (Hajipur) । बिहार (Bihar) के हाजीपुर में दबंगई और हैवानियत की खौफनाक वारदात सामने आई है. शादी (wedding) के जश्न (Celebrate) में डांस कर रही लड़कियों ने गांव के मनचले दबंगों को साथ में डांस करने से रोका तो दबंगों ने 10 साल की मासूम लड़की (girl) पर पेट्रोल डालकर उसे जिंदा जला दिया. यह घटना बरांटी थाना क्षेत्र के बहुआरा की है.

दरअसल राजापाकड़ के बहुआरा में बुधवार की रात एक शादी समारोह के लिए बारात निकल रही थी. दरवाजे पर मोहल्ले की लड़कियां बारात की विदाई में डांस कर रही थी.


इसी दौरान गांव के कुछ मनचले लड़के, डांस कर रही लड़कियों के बीच पहुंच कर डांस करने की कोशिश करने लगे. लड़कियों ने डांस के बहाने छेड़खानी करने वाले लड़कों का विरोध किया तो पास के मोहल्ले के मनचले लड़के वहां से चले गए.

इसके बाद जैसे ही मोहल्ले के लोग बारात के लिए निकल गए, रात और एकांत का फायदा उठाते हुए दबंग लड़कों ने एक लड़की को पकड़ लिया और पेट्रोल डालकर उसे जिंदा जला दिया. घायल लड़की को हाजीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची और दर्द से कराह रही पीड़ित लड़की का बयान दर्ज किया. आग से झुलसने वाली लड़की महज 10 साल की है और छठी क्लास की छात्रा है.

आग से बुरी तरह झुलस चुकी लड़की ने पुलिस को बताया कि बगल वाले टोले के भैय्या ने पीछे से पकड़ लिया और पेट्रोल डालकर आग लगा दिया. इस पूरे मामले को लेकर महुआ SDPO पूनम केसरी ने बताया कि शादी समारोह में डांस करने को लेकर पास के मोहल्ले के लड़कों से झगड़ा हुआ था.

आरोपी लड़कों ने बदले की नियत से आग लगाने की घटना को अंजाम दिया है, पुलिस ने शुरूआती जांच में लड़कियों से मनचले लड़कों की डांस करने को लेकर झड़प की पुष्टि की है, साथ ही वारदात वाली जगह पर जले कपड़े और केरोसिन जैसी चीज भी मिली है.

बता दें कि वारदात में शामिल आरोपी फरार हैं. पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है और आरोपियों की तलाश में कई जगह छापेमारी की है.

Share:

Ram Rahim: आज जेल से बाहर आ सकता है राम रहीम, तीसरी बार मांगी 40 दिन की पैरोल

Fri Jan 20 , 2023
सिरसा (Sirsa) । साध्वी यौन शोषण (sadhvi sexual abuse) और पत्रकार छत्रपति रणजीत सिंह की हत्याकांड में सजा काट रहा डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत (बाबा राम रहीम) सिंह शुक्रवार को जेल से बाहर आ सकता है। डेरामुखी ने आवेदन देकर 40 दिन की पैरोल व सिरसा डेरा में रहने की अनुमति मांगी है। जेलमंत्री […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved