img-fluid

सप्लीमेंट्री चार्जशीट में हुए कई खुलासे, सुकेश ने पिंकी के जरिए जैकलीन को भेजी थी 30 लाख की अंगूठी

January 20, 2023

नई दिल्ली (New Delhi) । तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में बंद सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrasekhar) का मायाजाल कितना बड़ा था, ये जांच के बाद धीरे-धीरे साफ होता जा रहा है. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने इस मामले में कोर्ट के सामने 134 पेज की तीसरी सप्लीमेंट्री चार्जशीट (third supplementary charge sheet) दायर की है. पुलिस ने चार्जशीट में लिखा है कि किस तरीके से सुकेश ने पहले पिंकी से दोस्ती की और फिर पिंकी (Pinki) के जरिए बॉलीवुड की सेलिब्रिटीज तक उसने अपनी पहुंच बनाई.

चार्जशीट में कहा गया है कि सुकेश चंद्रशेखर ने किस तरह पिंकी ईरानी का इस्तेमाल किया और उसके जरिए जैकलिन समेत दूसरी बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को महंगे गिफ्ट दिए. इसके बदले सुकेश ने पिंकी ईरानी को भी मोटी रकम चुकाई.

चार्जशीट से साफ होता है कि दिल्ली पुलिस ने इस मामले में किस तरह से परत दर परत सबूत इकट्ठा किए. इस मामले में पहली एफआईआर स्पेशल सेल ने 7 अगस्त 2021 को अदिति सिंह की शिकायत पर दर्ज की थी. बाद में यह मामला आर्थिक अपराध शाखा को ट्रांसफर कर दिया गया था.


पूछताछ में पिंकी ने किए कई खुलासे
जांच में ये बात सामने आई है कि किस तरीके से पिंकी ईरानी ही वह कड़ी थी जिसने सुकेश चंद्रशेखर की दोस्ती बॉलीवुड सेलिब्रिटी से कराई. जिसमें जैकलिन फर्नांडिस और नोरा फतेही शामिल हैं. अब तक की पुलिस के साथ हुई पूछताछ में पिंकी ईरानी ने कई खुलासे किए हैं. चार्जशीट में जिनका जिक्र है वह कुछ इस तरीके से है. करीब चार-पांच साल पहले पिंकी ईरानी संजय चंद्रा के जरिए सुकेश चंद्रशेखर के संपर्क में आई थी. सुकेश चंद्रशेखर ने पिंकी से कहा कि एक तो वह उससे आकर तिहाड़ जेल में मिले और उसके लिए वह कुछ बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के संपर्क में रहे.

ऐसे पिंकी ने कराई थी जैकलीन से दोस्ती
ठगी से कमाई गई रकम को सुकेश किस तरीके से उड़ा रहा था उसकी कुछ बानगी इस चार्जशीट से सामने आ रही है. दिसंबर 2020 में सुकेश ने पिंकी से कहा कि वह उसकी मोरक्कन दोस्त से मिलना चाहता है और ठीक 1 महीने बाद जनवरी 2021 में उसने पिंकी से बोला कि वह उसकी दोस्ती जैकलिन फर्नांडिस से करवाए. सुकेश के कहने के बाद पिंकी जैकलिन के मेकअप आर्टिस्ट से मिली और फिर मेकअप आर्टिस्ट शान की बात व्हाट्सएप के जरिए चंद्रशेखर से शुरू हो गई, इसके बाद सुकेश ने जैकलिन ही नहीं, बल्कि उसके मेकअप आर्टिस्ट को कई महंगे और लग्जरी गिफ्ट दिए. जिसमें महंगी घड़ी, ब्रैंडेड डिजाइनर बैग सैंडल्स शामिल है.

तिहाड़ जेल से करता था जैकलीन को फोन
चार्जशीट में लिखा है कि सुकेश जैकलिन से वीडियो कॉल पर बात किया करता था. तिहाड़ जेल में बैठकर एक बार नहीं, बल्कि कई बार सुकेश जैकलिन के साथ वीडियो कॉल की थी. इस दौरान सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलिन पर खुलकर पैसे खर्च किए. उसकी शॉपिंग से लेकर छोटे छोटे खर्चे सुकेश ने उठाया. यहां तक खाने और पानी की बोतलें तक सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलिन के घर भिजवाईं.

पिंकी के फोन चैट में सामने आई ये बात
प्रवर्तन निदेशालय ने पिंकी ईरानी के फोन से कुछ चैट निकाले हैं, जिसके आधार पर कई सारी बातें सामने आई है. पिंकी ईरानी ने पुलिस से पूछताछ में कहा कि उसे यह बिल्कुल भी पता नहीं था कि सुकेश चंद्रशेखर जेल में बंद है, क्योंकि वह कभी भी उसे कॉल कर लिया करता था.

जैकलीन से झगड़े के बाद दिया ये झांसा
चार्जशीट के मुताबिक सुकेश चंद्रशेखर ने पिंकी ईरानी से वादा किया था कि जब वो जैकलिन फर्नांडीस से उसका परिचय करा देगी, तो वह उसे 2 करोड़ रुपए देगा. इसके बाद जब सुकेश और जैकलिन के बीच किसी बात पर विवाद हो गया तो सुकेश ने पिंकी से बोला कि वह जैकलिन के पास जाए और मामले को निपटाए. उसकी दोस्ती फिर से शुरू करवाए. बदले में वह उसे आठ से दस करोड़ देगा. पूछताछ में पिंकी ईरानी ने एजेंसी से कहा कि वह ये बिल्कुल भी नहीं जानती थी कि सुकेश चंद्रशेखर जेल में बंद है क्योंकि वह जब मर्जी उसे कॉल कर लिया करता था.

जैकलीन ने क्यों किया था सुकेश को इग्नोर?
जांच में ये बात भी सामने आई है कि सुकेश ने पिंकी को फोन किया और उससे कहा कि जैकलिन उसे इग्नोर कर रही है. उससे बातचीत करना बंद कर दिया है. क्योंकि उसके बारे में कुछ खबरें छपी हैं. सुकेश ने ईरानी से कहा कि अगर उसे 10 करोड़ चाहिए तो वह जैकलिन से मिले और उसे यह बताए कि सुकेश चंद्रशेखर एक बहुत ही अच्छा आदमी है और जो कुछ भी खबरें उसने पड़ी है वह सब जाली है.

जैकलीन को पिंकी ने दी थी 30 लाख की अंगूठी
सुकेश के कहने पर पिंकी ईरानी जैकलिन से मिलने जैसलमेर गई और उसे समझाया. साथ में पिंकी ईरानी हीरे की अंगूठी लेकर गई थी. जिसकी कीमत करीब 30 लाख रुपये थी. पिंकी जैकलिन को समझाने में सफल रही और इसके बाद जैकलिन ने फिर से सुकेश से बात करना शुरू कर दिया.

पिंकी के खाते में पहुंचा 70 लाख रुपया
जांच में पता चला है कि पिंकी ईरानी खुद को कई जगह पर अलका कुमार बताती थी और दक्षिण भारत के बड़े न्यूज चैनलों का खुद को सीएफओ भी बताती थी. वह कई मॉडल से मिली और उन्हें महंगे गिफ्ट भी दिए. चार्जशीट में लिखा है कि जो टोटल अमाउंट पिंकी ईरानी के बैंक में पहुंचा, वह करीब 75 लाख था.

अब तक 14 आरोपी गिरफ्तार
इस मामले में दिल्ली पुलिस ने अब तक कुल 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से पुलिस ने 11 के खिलाफ पहले ही चार्जशीट दाखिल कर दी थी.

ये हैं 11 आरोपी जिनके खिलाफ चार्जशीट दखिल
– सुकेश चंद्रशेखर
– लीना पॉल
– धरम सिंह मीना
– सुभाष बत्रा
– मोहन राज
– अरुण मुथू
– जोएल डेनियल
– कमलेश कोठरी
– दीपक रामनानी
– प्रदीप रामदानी
– अवतार सिंह कोचर

दिल्ली पुलिस ने पहली सप्लीमेंट्री चार्जशीट 2 नवंबर 2021 को तीन आरोपियों के खिलाफ दाखिल की थी. उनके नाम कोमल पोद्दार, अविनाश कुमार और जतिंद्र नरूला हैं. पुलिस ने इस मामले में दूसरी सप्लीमेंट्री चार्जशीट चार आरोपियों के खिलाफ दाखिल की थी. इनके नाम सुनील कुमार, सुंदर बोरा, महेंद्र प्रसाद, लक्ष्मी दत्त और प्रकाश चंद्र हैं.

Share:

बिहार के हाजीपुर में दिखी हैवानियत, शादी में साथ डांस करने से रोका तो 10 साल की लड़की को जिंदा जलाया

Fri Jan 20 , 2023
हाजीपुर (Hajipur) । बिहार (Bihar) के हाजीपुर में दबंगई और हैवानियत की खौफनाक वारदात सामने आई है. शादी (wedding) के जश्न (Celebrate) में डांस कर रही लड़कियों ने गांव के मनचले दबंगों को साथ में डांस करने से रोका तो दबंगों ने 10 साल की मासूम लड़की (girl) पर पेट्रोल डालकर उसे जिंदा जला दिया. […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved