मुंबई (Mumbai)। फिल्म पठान (movie pathan) के ‘बेशरम रंग’ (besharam rang) गाने में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण (Shahrukh Khan and Deepika Padukone) के धमाकेदार रोमांस ने इस गाने को भारी विवादों में डाल दिया। दीपिका (Deepika Padukone) की भगवा बिकनी ने कई लोगों को नाराज कर दिया, जिन्होंने फिल्म की रिलीज पर भी आपत्ति जताई। अब फिल्म की रिलीज में सिर्फ एक सप्ताह बाकी है। फ़िल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। हालांकि देश में एडवांस बुकिंग 20 जनवरी से शुरू होनी थी, लेकिन फैंस के क्रेज को देखते हुए इसे गुरुवार से ही ही शुरू कर दिया गया। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार अभी तक इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग में 3.68 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।
शाहरुख खान के विदेशी फैंस की उनके प्रति दीवानगी बेमिसाल है। घरेलू फैंस के साथ-साथ पूरी दुनिया सांसें रोके उनकी वापसी का इंतजार कर रही है। फैंस की उनके प्रति दीवानगी ही है जो रिलीज से पहले ही फिल्म जर्मनी में 150,000 यूरो जमा कर चुकी है।
View this post on Instagram
वहीं फिल्म ने यश के केजीएफ 2 लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, केजीएफ 2 ने जर्मनी में 144,000 यूरो जुटाए। पठान अभी तक मणिरत्नम के पोन्नियिन सेलवन I को नहीं हरा पाई है, जिन्होंने 155,000 यूरो कमाए हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved