जबलपुर। तिलहरी क्षेत्र स्थित विजन महल होटल में आग लगने की घटना से होटल में भगदड़ की स्थिति निर्मित हो गई। घटना दोपहर 12:30 की बताई जा रही है। दमकल विभाग से मिली जानकारी के अनुसार उन्हें फोन पर विजन महल होटल में आग लगने की सूचना मिली। जिसके बाद तत्काल दमकल टीम को मौके के लिए रवाना किया गया। दमकल विभाग ने बताया कि होटल में आग बुझाने के लिए तीन फायर गाडिय़ों के साथ ही कर्मचारियों को मौके के लिए भेजा गया है। समाचार लिखे जाने तक दमकल विभाग की टीम आग पर काबू पाने का प्रयास करती रही। बताया जा रहा है कि होटल के किचिन में आग भभक उठी थी। आग किन कारणों से लगी फिलहाल इसकी जानकारी नहीं लगी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved