अमृतसर। अमृतसर (amritsar) से सिंगापुर (singapore) जाने वाली फ्लाइट (flight) ने अपने निर्धारित समय से 5 घंटे पहले ही उड़ान भर दी, जिसके चलते 35 यात्री एयरपोर्ट पर ही छूट गए।
स्कूट एयरलाइन की फ्लाइट शाम 7 बजकर 55 मिनट पर रवाना होने वाली थी, लेकिन उसने दोपहर 3 बजे ही उड़ान भर दी। हालांकि, एयरलाइन ने इस फैसले का बचाव करते हुए कहा कि उड़ान के समय में बदलाव के बारे में यात्रियों को ई-मेल के जरिए सूचना भेजी गई थी। विमान ने उन यात्रियों को लेकर उड़ान भरी जो ई-मेल पढऩे के बाद समय पर हवाईअड्डे पहुंचे। हाल ही में 9 जनवरी को गो फस्र्ट का विमान 55 यात्रियों को लिए बगैर ही बेंगलुरु से दिल्ली रवाना हो गया था। ये यात्री विमान में चढऩे के लिए शटल बस में ही इंतजार करते रहे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved