मुंबई (Mumbai)। कोराना महामारी (corona pandemic) के बाद से जूझ रही जेट एयरवेज (Jet Airways) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। आर्थिक समस्या के चलते जेट एयरवेज (jet airways) को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है।
कर्मचारियों के बकाये का भुगतान न करने के कारण महाराष्ट्र सरकार ने उसके चार बोइंग-777 विमानों को जब्त कर लिया है। यह कार्रवाई मंगलवार को मुंबई में तहसील कार्यालय द्वारा महाराष्ट्र भू-राजस्व संहिता के प्रावधान के तहत की गई।
जानकारी के लिए बता दें कि कुर्की की यह कार्रवाई जेट एयरवेज द्वारा कर्मचारियों को ग्रेच्युटी का भुगतान न करने के कारण हुई है।
गौरतलब है कि बंद हो चुकी एयरलाइन के कर्मचारी भविष्य निधि और ग्रेच्युटी के लिए कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं।