नई दिल्ली (New Delhi) । एयरबैग (airbag) में खराबी (defect) के चलते मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) 17,362 गाड़ियों को वापस मंगाएगी। इनमें ऑल्टो के10, ब्रेजा और बलेनो शामिल हैं। एयरबैग नियंत्रक फिर से पूरी तरह से ठीक किया जाएगा।
कंपनी ने बताया कि एस-प्रेसो, ईको और ग्रैंड विटारा के भी एयरबैग में खराबी मिली है। इन कारों को 8 दिसंबर, 2022 से 12 जनवरी, 2023 के बीच बनाया गया है। जरूरत पड़ी तो एयरबैग को मुफ्त में बदला जाएगा। संभावित डिफेक्ट के कारण वाहन दुर्घटना की स्थिति में एयरबैग और सीट बेल्ट प्रेटेंसर काम नहीं कर सकते हैं। जब तक खराब पुर्जे को नहीं बदला जाता तब तक वाहन न चलाएं।
टाटा ने नेक्सन ईवी के दाम 50,000 रुपये घटाए
टाटा नेक्सन ईवी के बेस ट्रिम की कीमत 14.99 लाख रुपए से 50,000 रुपए घटकर 14.49 लाख रुपए हो गई है। नेक्सन ईवी मैक्स में एक नया वैरिएंट एक्सएम भी जुड़ा है। इसकी कीमत 16.49 लाख से शुरू है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved