• img-fluid

    EVM पर सवाल उठाने वालों को चुनाव आयुक्त ने दिया शायराना जवाब, कही ये बात

  • January 19, 2023

    EVM बोलती तो कहती, जिसने मेरे सिर पर तोहमत रखी, मैंने उसके घर की भी लाज रखीः राजीव कुमार

    नई दिल्ली (New Delhi)। मुख्य चुनाव आयुक्त (Chief Election Commissioner-CEC) राजीव कुमार (Rajeev Kumar) ने बुधवार को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) (Electronic Voting Machine (EVM)) पर उठने वाले सवालों का शायराना अंदाज (poetic style) में जवाब दिया। उन्होंने कहा कि ईवीएम ने विरोध करने वालों को भी जीताया है। यदि ईवीएम बोल सकती तो शायद यही कहती, जिसने मेरे सिर पर तोहमत रखी है, मैंने उसके भी घर की लाज रखी है।

    राजीव कुमार ने कहा कि ईवीएम पर बहुत बार तोहमत लगी है, जबकि हकीकत यह है कि ईवीएम में वायरस, बग या किसी भी तरह की तकनीकी छेड़छाड़ संभव नहीं है। इसके लिए उन्होंने आयोग की ओर से समय समय पर उठाए गए कदमों और ईवीएम की बाध्यता को नियमों के कारण अनिवार्य बताया। उन्होंने कहा कि यह मुद्दा है ही नहीं, ईवीएम के चलते दुनिया में भारत की चुनावी प्रक्रिया की धाक है।


    ईवीएम हमारी राष्ट्रीय अस्मिता का प्रतीक बन रही है। हाल ही में न्यायालयों से भी इसकी गुणवत्ता साबित हुई है। मुख्य चुनाव आयुक्त ने वीवीपीएट का संदर्भ देते हुए कहा कि ईवीएम पूरी तरह से पुख्ता और इसकी सत्यता स्थापित है। इसकी विश्वसनीयता सौ फीसदी साबित हो चुकी है। ईवीएम को लेकर उन्होंने कहा कि वह साफ करना चाहते हैं कि पुराने मुख्य चुनाव आयुक्त का फर्जी वीडियो चलता है, जिसमें वह कहते हैं कि इसमें छेड़छाड़ संभव है, यह फर्जी है। ईवीएम ने हर पार्टी की जीत की राह सुनिश्चित की है।

    आरवीएम पर राजनीतिक दलों के साथ हुई सार्थक बैठक
    मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि रिमोट इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (आरवीएम) के प्रोटो टाइप पर राजनीतिक दलों के समक्ष प्रस्तुति दी गई थी। समावेशी माहौल में पचास से ज्यादा राजनीतिक दलों ने दिनभर चली बैठक में इस मुद्दे पर सार्थक चर्चा की है। उन्होंने कहा कि मतदान न करने वाले करीब 30 करोड़ मतदाताओं को मतदान केंद्रों तक लाना हम सबकी प्राथमिकता है।

    कुमार ने कहा कि आयोग ने घरेलू प्रवासियों को अपने गृह राज्यों या निर्वाचन क्षेत्रों में होने वाले चुनाव में दूरस्थ मतदान करने में सक्षम बनाने के लक्ष्य से आरवीएम के प्रोटो टाइप प्रस्तुति दी थी। हालांकि कई राजनीतिक दलों ने विरोध करते हुए कहा था कि इसकी कोई जरूरत नहीं है।

    मौसम, सुरक्षा को ध्यान में रखकर होगा जम्मू-कश्मीर में चुनाव का फैसला
    राजीव कुमार ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव कराने का फैसला मौसम, सुरक्षा चिंताओं को ध्यान में रखकर लिया जाएगा। केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में चुनाव कब कराए जाएंगे पर कुमार ने कहा कि राज्य में परिसीमन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इसी प्रकार निर्वाचक नामावली का भी पुनरीक्षण हो चुका है। उन्होंने कहा कि पुनर्व्यवस्थित और नए निर्वाचन क्षेत्रों में रिटर्निंग ऑफिसर और अतिरिक्त चुनावी पंजीकरण अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं।

    Share:

    महामारी के बाद बच्चों की पढ़ने की क्षमता हुई प्रभावित, इन राज्‍यों में गणित में पिछड़े नौनिहाल

    Thu Jan 19 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । महामारी (Epidemic) के बाद बच्चों (children) की पढ़ने (reading) की बुनियादी क्षमता (basic capability) प्रभावित हुई है और यह 2012 से पूर्व के स्तर तक गिर गई है। यह खुलासा गैरसरकारी संगठन प्रथम की ओर से ‘एएसईआर 2022’ (एनुअल स्टेटस ऑफ एजुकेशन रिपोर्ट ) की रिपोर्ट में हुआ है। रिपोर्ट […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved