• img-fluid

    फिर कांप गया इंडोनेशिया, आए जोरदार भूकंप के झटके, लोगों के दहले दिल

  • January 18, 2023

    जकार्ता: इंडोनेशिया के पूर्वी हिस्से में बुधवार को जोरदार भूकंप के झटके महसूस किये गए. हालांकि किसी तरह के गंभीर जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार, भूकंप की तीव्रता 6.1 थी और इसका केंद्र गोरोन्तालो के 65 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पूर्व में समुद्र में 147 किलोमीटर की गहराई पर था. गोरोन्तालो, उत्तरी सुलावेसी, उत्तरी मलुकु और मध्य सुलावेसी प्रांत में इसके झटके महसूस किए गए.

    इंडोनेशिया की मौसम विज्ञान, जलवायु विज्ञान व भूभौतिकी एजेंसी ने सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की है. प्रशांत महासागर में ‘रिंग ऑफ फायर’ पर इंडोनेशिया की स्थिति के कारण यहां भूकंप का खतरा अधिक रहता है.


    गौरतलब है कि पश्चिम जावा के सियानजुर शहर में 21 नवंबर को आए 5.6 की तीव्रता वाले भूकंप में कम से कम 331 लोग मारे गए थे और करीब 600 लोग घायल हुए थे. इससे पहले सुलावेसी में 2018 में आए भूकंप और सुनामी में करीब 4,340 लोग मारे गए थे. वहीं 2004 में हिंद महासागर में एक अत्यंत शक्तिशाली भूकंप के कारण सुनामी आने से एक दर्जन देशों में 2,30,000 से अधिक लोगों की जान गई थी, जिनमें अधिकतर लोग इंडोनेशिया के आचे प्रांत के थे.

    Share:

    रातभर रोती थी 2 माह की बच्ची, तंग आकर मां ने नाले में डुबोकर मारा, पुलिस को करती रही गुमराह

    Wed Jan 18 , 2023
    झांसी: यूपी के झांसी में 2 महीने की मासूम बच्ची की परवरिश नहीं कर पाने के चलते हैवान बनी मां ने अपनी उसकी जान ले ली. इतना ही नहीं हत्या के बाद वह पुलिस को गुमराह भी करती रही. हालांकि बाद में वह टूट गई और अपना जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस पूछताछ में उसने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved