नई दिल्ली: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने हैदराबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. रोहित शर्मा अब भारत में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.
रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 छक्के लगाते ही भारत में अपने 124 छक्के पूरे कर लिए. अब वो भारतीय सरजमीं पर सबसे ज्यादा वनडे सिक्स लगाने वाले खिलाड़ी हैं.
रोहित शर्मा से पहले धोनी ने 123 छक्के लगाए थे. सिर्फ रोहित और धोनी ही भारत में 100 से ज्यादा छक्के लगा पाए हैं. तीसरे नंबर पर सचिन हैं जिनके बल्ले से भारत में वनडे में 71 छक्के निकले थे.
रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में अबतक 265 छक्के लगा चुके हैं. वो वनडे में सबसे ज्यादा सिक्स जड़ने के मामले में चौथे नंबर पर हैं. 6 छक्के लगाते ही वो सनथ जयसूर्या से आगे निकल जाएंगे.
वैसे हैदराबाद में रोहित शर्मा ने अच्छी शुरुआत के बाद अपना विकेट फेंक दिया. रोहित शर्मा 34 रन बनाकर आउट हुए. रोहित ने बड़ा शॉट खेलने के फेर में टिकनर को विकेट दे दिया.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved