इन्दौर। कल दो नंबर विधानसभा के एक ही वार्ड में विधायक रमेश मेंदोला ने 8 करोड़ से ज्यादा के कामों की शुरुआत की। इस राशि में वार्ड में कुछ सडक़ों के सीमेंटीकरण के साथ हॉकर्स झोन भी बनाए जाएंगे। 18 नंबर वार्ड में पहली बार 8 करोड़ से ज्यादा के कामों की शुरुआत की गई है। इसमें नगर निगम द्वारा भी कई काम करवाए जाएंगे। कल महापौर पुष्यमित्र भार्गव के साथ विधायक रमेश मेंदोला ने इन कामों की शुरुआत की।
इस मौके पर एमआईसी सदस्य राजेन्द्र राठौर भी मौजूद थे। वार्ड पार्षद सोनानी विजय परमार ने बताया कि 8 करोड़ रुपए की लागत से वार्ड में सीमेंटीकरण सडक़, ड्रेनेज लाइन, हॉकर झोन, धर्मशाला का निर्माण, आंगनवाड़ी सहित अन्य विकास कार्यों का भूमिपूजन अतिथियों द्वारा किया गया है। क्षेत्र के लोगों की मांग के अनुसार विधायक रमेश मेंदोला के प्रयासों से यह सौगात वार्ड को मिली है। इस दौरान वार्ड अध्यक्ष अमित शर्मा, किशोर पाटिल, राधे मालवीय, जनार्दन विश्वकर्मा, महेश ठाकुर, लक्ष्मी पानेरी, हिमांशु मालवीय आदि मौजूद थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved