img-fluid

उज्जैन महाकाल मंदिर की सुरक्षा में अगले माह से बड़ा बदलाव, बदल जाएगी तस्वीर

January 17, 2023

उज्जैन: अब महाकाल मंदिर और महाकाल लोक की सुरक्षा व्यवस्था निजी सुरक्षा एजेंसियों को सौंप दी जाएगी. इस नई व्यवस्था के तहत करीब 500 निजी सुरक्षाकर्मी मंदिर परिसर और महाकाल लोक में तैनात किए जाएंगे, जो मंदिर की गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करवाएंगे. श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से दो साल के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है. इसके तहत सुरक्षा व्यवस्था अगले माह से बदली नजर आएगी.

महाकाल मंदिर के प्रशासन अधिकारी संदीप सोनी ने बताया कि निजी हाथों में मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था सौंपने के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है. फरवरी के पहले सप्ताह से सुरक्षा एजेंसी के लोग मंदिर व महाकाल लोक में तैनात नजर आएंगे.


वर्तमान में जिला पुलिस और एसएएफ के करीब 60 जवान सुरक्षा व्यवस्था संभाल हुए हैं, जो निजी सुरक्षा गार्ड आने तक अपनी सेवाएं देंगे. बताया कि सुरक्षा एजेंसी का ठेका दो साल के लिए होगा, जिसके तहत एजेंसी को सुरक्षाकर्मी उपलब्ध करवाने होंगे. ठेके को लेकर महाकाल मंदिर प्रशासनिक कार्यालय में प्री-बीट मीटिंग भी हुई है.

सुधारी गई टेंडर की त्रुटियां, आदेश जारी
निजी सुरक्षा एजेंसी को ठेका देने के लिए जारी किए गए टेंडर में कुछ त्रुटियां रहीं, जिन्हें महाकाल मंदिर प्रशासन को बताया गया. इन त्रुटियों को प्राथमिकता के साथ सुधार के आदेश भी जारी किए गए हैं. मंदिर प्रशासन अधिकारी संदीप सोनी का कहना है कि श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति ने त्रुटियों में सुधार के बाद आदेश जारी कर दिए हैं.

Share:

अंधेरे में निकलते हैं मर्द, पसंद की लड़की के कमरे में जबरन करते हैं एंट्री! यहां शादी की विचित्र है परंपरा

Tue Jan 17 , 2023
डेस्क: दुनिया में जितने देश है, उतने रिवाज हैं. हर देश के लोग अपनी सालों पुरानी परंपराओं का पालन आज भी किए जा रहे हैं. कुछ परंपराएं वक्त के साथ दुनिया से गायब होती जा रही हैं. हालांकि, लोग बहुत से लोग आज भी उनका पालन करते हैं. ऐसी ही एक परंपरा भूटान (Bhutan marriage […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved