नई दिल्ली (New Delhi)। महंगाई के र्मोचे पर आम आदमी को राहत देने वाली खबर है। खुदरा (retail inflation) के बाद अब थोक महंगाई (retail inflation) दर में भी गिरावट दर्ज हुई है। थोक मूल्य सूचकांक (wpi) पर आधारित महंगाई दर दिसंबर महीने में घटकर 4.95 फीसदी पर आ गई। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि रिजर्व बैंक नीतिगत दर (repo) में वृद्धि के रुख को थाम सकता है। इससे कर्ज की मासिक किस्त (EMI) में तेजी का सिलसिला भी थम सकता है।
मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक दिसंबर में खाद्य वस्तुओं की मुद्रास्फीति यानी ऋणात्मक 1.25 फीसदी और ईंधन तथा बिजली की महंगाई 18.09 फीसदी रही है। इसी तरह दिसंबर में विनिर्मित उत्पादों की महंगाई 3.37 फीसदी रही है।
बयान के मुताबिक ‘दिसंबर में महंगाई दर में गिरावट मुख्य रूप से खाद्य पदार्थों, खनिज तेलों, कच्चे तेल, प्राकृतिक गैस, खाद्य उत्पादों, वस्त्रों और रसायनों तथा रासायनिक उत्पादों की कीमतों के चलते आई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved